नई दिल्ली: फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू कर चुकीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​और उनकी टीम के साथ ब्राइड्स टुडे इंडिया की शूटिंग कर रही हैं. 21 वर्षीय एक्ट्रेस जाह्नवी को ग्राज़िया इंडिया के सितंबर के एडिशन पर विशेष रूप से जगह मिली थी. हाल ही में पत्रिका के कवर शूट के लिए भी उन्हें खूब पसंद किया गया था.
  
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने इंस्टाग्राम पर गस्ताद पैलेस में शूटिंग के दौरान ली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें से कुछ तस्वीरों में जाह्नवी कपूर स्विस लोकेशंस में समय का आनंद लेती हुई नजर आईं.









COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने की शुरुआत में, जानवी ने फिल्म निर्माता करण जौहर के रेडियो शो कॉलिंग करण से सोशल मीडिया में ट्रोल से कैसे डील की जाए पुछा था. जानवी को अच्छी सलाह देते हुए करण ने कहा, "बस उनसे खुश रहना सीखें. वो एक अकेले, दुखी और बेरोजगार लोगों का समूह हैं जिन्हें आपको कोई इनपुट और सलाह देने की आवश्यकता नहीं है.
वे सिर्फ अपनी परिस्थिति के कारण गुस्सा और परेशान हैं और वे इस तथ्य को सहन नहीं कर सकते कि आप एक सुंदर, अद्भुत और विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति में हैं. "





 धड़क में ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद  जाह्नवी को अब करण जौहर की अगली फिल्म 'तख्त' में देखा जाएगा. बता दें कि 'धड़क' फिल्म मराठी भाषा की सुपरहिट फिल्म 'सैराट'  की रीमेक थी.