Amitabh Bachchan: यह डायरेक्टर पर्दे पर अमिताभ बच्चन को बनाना चाहता था श्रीकृष्ण, हो गई थी बात लेकिन फिर...
Film on Shri Krishna: एक्टरों के लिए लेखक-निर्देशक तमाम किरदार सोचते हैं, लेकिन सारे पर्दे पर नहीं आ पाते. जॉन अब्राहम के साथ फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर बनाने वाले डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल कभी अपने अंदाज में अमिताभ बच्चन को पर्दे पर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में उतारना चाहते थे. मगर फिर क्या हुआ?
Janmashtmi 2022: ज्यादातर फिल्म निर्देशकों का सपना होता है कि वह अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म बनाएं. इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण का रोल ऐसा है कि हर कलाकार उसे निभाना चाहेगा. निर्देशक रॉबी ग्रेवाल एक समय अमिताभ बच्चन के साथ काम करना और उन्हें अपनी फिल्म में भगवान श्रीकृष्णा का रोल देना चाहते थे. लेकिन दोनों ही बातें मुमकिन नहीं हो पाईं. रॉबी ने 2003 में सुष्मिता सेन को लेकर फिल्म बनाई थी, ‘समयः वेन टाइम स्ट्राइक्स’. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई. इसके बाद 2007 में रॉबी ग्रेवाल ने फिल्म एमपी3: मेरा पहला पहला प्यार बनाई, नए चेहरों के साथ. वह फिल्म में खास कुछ नहीं कर सकी, लेकिन तब निर्देशक रॉबी ग्रेवाल ने एक स्क्रिप्ट लिखी थी, जिसे नाम दिया थाः इष्ट.
युवाओं के लिए सही रास्ता
रॉबी ग्रेवाल इष्ट में अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे. उन्होंने मीडिया से कहा मैं अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में कास्ट करना चाहता हूं, लेकिन यह कोई पौराणिक फिल्म नहीं होगी. यह आज के समय की फिल्म होगी, जिसमें भगवान कृष्ण इस दुनिया में आकर युवाओं को सही रास्ता बताते हैं. इसमें भगवान बने अमिताभ बच्चों के बास्केट बॉल कोच होंगे, तो शतरंज जैसे खेल बच्चों को सिखाते हुए उनकी जिंदगी में ऐसे मोड़ लेकर आएंगे, जिसकी किसी को कल्पना नहीं होगी. ग्रेवाल के कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण के रोल को अमिताभ से बढ़िया कोई नहीं निभा सकता और इस बारे में मेरी उनसे बातचीत हुई है. अगर चीजें सही रास्ते पर आगे बढ़ती हैं तो जल्द ही यह फिल्म हम शुरू कर देंगे. मगर ऐसा हो नहीं सका और इष्ट कभी नहीं बनी.
बनाते रहे फिल्में
अमिताभ के साथ बात न बनने पर भी रॉबी ने फिल्में बनाना नहीं छोड़ा और 2009 में आफताब शिवदासानी और आमना शरीफ को लेकर आलू चाट बनाई. इसके दस साल जॉन अब्राहम को लेकर उन्होंने रोमियो अकबर वाल्टर बनाई. इस फिल्म को जरूर थोड़ी सराहना मिली. इसके बाद रॉबी अब आंत्रप्रेन्योर रेवती रॉय की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. रेवती ने एशिया की पहली ऑल-फीमेल टैक्सी सर्विस हे दीदी शुरू की थी. रॉबी फिल्म के डायरेक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. उनके साथ मिलकर जॉन अब्राहम इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म स्वाति लोढ़ा की लिखी किताब हू इज रेवती रॉय पर आधारित है. फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर