जावेद अख्तर का X अकाउंट हुआ हैक, ओलंपिक 2024 पर किया था ट्वीट; अब यूजर्स दे रहे ये सलाह
Javed Akhtar: हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में और सुर्खियों में छाए रहने वाले गीतकार अख्तर का एक्स (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए दी है. जहां यूजर्स उनको ऐसी-ऐसी सलाह दे रहे हैं.
Javed Akhtar X Account Hacked: काफी दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हिंदी सिनेमा के लेखक और गीतकार अख्तर का एक्स (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी है. जावेद के इस पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इतना ही नहीं, उनके इस पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर यूजर्स उनको अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही इस बात भी हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि लगातार इस तरह की घटना बढ़ती जा रही है. ये बात उनके तमाम फैंस जानते हैं कि जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से सोशल मीडिया पर रखते हैं, जिसको लेकर उनको ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.
जावेद अख्तर का एक्स अकाउंट हुआ हैक
हाल ही में रविवार की रात जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट से ही इस बात जानकारी दी कि उनके एक्स अकाउंट को हैक कर लिया गया था. उनके अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई थी, जो ओलंपिक से जुड़ी थी. लेकिन उन्होंने इस बात साफ करते हुए बताया कि ये उन्होंने ये पोस्ट शेयर नहीं की थी. इसके बाद रविवार, 28 जुलाई को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक और पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी.
ओलंपिक 2024 पर शेयर किया गया था पोस्ट
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरी एक्स आईडी हैक हो गई है. मेरे अकाउंट से ओलंपिक 2024 के लिए हमारी भारतीय टीम के बारे में एक मैसेज भेजा गया है. ये पूरी तरह से हार्मलेस है, लेकिन मैंने इसे नहीं भेजा है. हम एक्स में संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने की प्रक्रिया में हैं'. हालांकि, बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया था, जो अख्तर के मुताबिक, हैकर्स ने शेयर किया था. बता दें, जावेद अख्तर पिछले कुछ दिनों से अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं.