रणवीर सिंह की यह फिल्म देखकर `क्लीन बोल्ड` हुए जॉन्टी रोड्स, शेयर किया अनुभव
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म ने जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) को हंसाया, रुलाया और इसे देखकर उनके रोंगटे भी खड़े हो गए.
नई दिल्ली: वैसे तो बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फैंस पूरी दुनिया में हैं. लेकिन अब उनके फैंस में एक नया सेलेब नाम जुड़ चुका है. यह सेलेब बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों से नहीं बल्कि यह है पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes). जिन्होंने हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' देखी और 'क्लीन बोल्ड' हो गए.
रणवीर की इस फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' ने जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) को हंसाया, रुलाया और इसे देखकर उनके रोंगटे भी खड़े हो गए. रोड्स ने ट्वीट कर कहा कि अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी से मिलने के बाद से वह फिल्म के गाने सुन रहे थे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पिछले साल एक समारोह में सिद्धांत चतुर्वेदी से मिलने के बाद से 'गली बॉय' के गाने सुन रहा हूं. पिछली रात अमीराम से भारत आने के समय आखिरकार इस पूरी फिल्म को देखा. उपशीर्षकों (सबटाइटल) के लिए धन्यवाद. मैं हंसा, रोया और मेरे रोंगटे भी खड़े हो गए."
अपने इस ट्वीट के साथ जॉन्टी रोड्स ने फिल्म से जुड़े कलाकारों को टैग भी किया.
फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं पहले से ही रोमांचित हूं. भाग्यशाली हूं." (इनपुट IANS से भी)