गोविंदा की पोस्ट पर भड़के कादर खान के बेटे सरफराज, बोले- `यहां कोई किसी का नहीं होता`
कादर खान के निधन के बाद कनाडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया. कादर खान के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर है.
नई दिल्ली : बॉलीवुड की सीनियर एक्टर, राइटर और डायरेक्टर कादर खान एक जनवरी को इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए. कादर खान के निधन के बाद कनाडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया. कादर खान के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर है और उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स अपना दुख सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं. इसी बीच गोविंदा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कादर खान के बेटे सरफराज खान का गुस्सा उबल पड़ा.
गोविंदा ने कादर खान के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि कादर खान सिर्फ मेरे उस्ताद नहीं थे बल्कि वो मेरे पिता समान थे. उनके साथ काम करने वाला हर एक्टर स्टार बन जाता था. मेरे साथ ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके जाने से दुखी है और उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
सरफराज ने कहा कि किस्मत से, मेरे पिता के पास तीन बेटे थे, जो उनकी देखभाल कर सकते थे. उनका क्या जिनका निधन बिना वित्तीय या भावनात्मक समर्थन के साथ हुआ. कादर खान के प्रशंसक यह जानकर खुश होंगे कि वे जिन्हें प्यार करते थे उनके बीच ही गुजरे. कादर खान के तीन बेटे टोरंटो में एक-दूसरे के करीब ही रहते हैं. सरफराज का कहना है कि परिवार उनकी विरासत को आगे ले जाने का इरादा रखता है.
(इनपुट : IANS)