कमल हासन और रजनीकांत के बीच मतभेद पर उठे सवाल, तो मिला ये जवाब
रजनीकांत और कमल हासन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. दोनों की ही फैंस उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करती हैं.
नई दिल्ली: कमल हासन की फिल्म 'विश्वरुपम 2' अगले हफ्ते रिलीज हो रही है और इस बीच कमल हासन जमकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. कमल हासन और रजनीकांत साउथ के दो ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन दोनों ने ही हाल ही में राजनीति में एंट्री लेने की घोषणा की है. इन दोनों सितारों के बीच कई बार मतभेद की खबरें आती हैं. लेकिन इस बीच Zee न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने साफ किया कि उनके और रजनीकांत के बीच जो भी समस्या होती है वह सिर्फ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत को लेकर ही होती है. इसके अलावा इन दोनों सितारों के बीच कोई दिक्कत नहीं है.
Zee न्यूज को दिए एक खास इंटरव्यू में कमल ने बताया कि वह और रजनीकांत एक ही इंस्टिट्यूशन से हैं. एक ही जगह के स्टूडेंट हैं, दोनों एक ही जगह से आते जरूर है. दोनों दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा हैं, वहां के सितारे हैं. लेकिन दोनों का अपना व्यक्तित्व है, अपनी सोच है. ऐसे में हम दोनों के बीच तुलना ठीक नहीं है. दोनों अलग तरह की फिल्में बनाते हैं, दोनों की टारगेट ऑडियंस अलग है. फिल्म बनाने में और फिल्मों को चुनने में हमारी वैचारिक असमानताएं जरूर हैं लेकिन इससे उनके बीच किसी भी तरह की तुलना करना गलत है.
रजनीकांत और कमल हासन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. दोनों की ही फैंस उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. कई दशकों के अनुभव की मानें तो इन दोनों दक्षिण भारतीय सितारों की फिल्में बड़े बजट और एक बेहद विशाल कैनवास को दर्शाने वाली होती हैं. ऐसे में बड़े पर्दे पर अक्सर दोनों का बॉक्स ऑफिस टकराव देखने को मिलता है.
कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' इसी महीने 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है. आतंकवाद और देशप्रेम के मुद्दे पर बनी यह फिल्म लोगों को न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि देश प्रेम की भावना के लिए जागृत करेगी. फिल्म में कमल हासन ने न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और राइटर का रोल भी निभाया है.