हेमा मालिनी के ट्वीट पर प्रत्युषा की दोस्त काम्या ने जताई नाराजगी, बोली- वो कौन हैं
बालिका बधु की आनंदी फेम प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड मामले में हेमा मालिनी की टिप्पणी पर उनके दोस्तों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी ने हेमा मालिनी के ट्वीट पर एतराज जताते हुए कहा कि वो कौन हैं इस तरह की बात करने वाली।
नई दिल्ली: बालिका बधु की आनंदी फेम प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड मामले में हेमा मालिनी की टिप्पणी पर उनके दोस्तों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी ने हेमा मालिनी के ट्वीट पर एतराज जताते हुए कहा कि वो कौन हैं इस तरह की बात करने वाली।
गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड को मुर्खतापूर्ण बताया था। हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा था कि दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती है, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं। उनका कहना था कि किसी भी इंसान को अपनी जिंदगी में मुश्किलों से संघर्ष करना चाहिए ना कि निराश होकर जान देनी चाहिए। इस तरह की मूर्खतापूर्ण खुदकुशी से कुछ नहीं होगा।
काम्या ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'कौन हैं ये इस तरह की बात करने वाली। क्या कभी उनकी कोई दोस्त पंखे से लटकी है। अगर लटकी है तब वो बात करें। किसी के बारे में कुछ कह देना बहुत आसान होता है।' गौरतलब है कि बालिका बधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने एक अप्रैल को अपने घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था।