कंगना रनौत ने फिर साधा करण जौहर पर निशाना, कहा- `मुझसे लोग किनारा करने लगे थे`
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि करण जौहर ने कहा था कि मेरी जैसी लड़की को तो इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक बार फिर से फिल्म मेकर करण जौहर पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि करण ने कहा था कि मेरी जैसी लड़की को तो इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com में प्रकाशित एक खबर के अनुसार कंगना ने एक न्यूज चैनेल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'करण जौहर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में जाकर ये बयान दिया था कि कंगना रनौत जैसी लड़की को तो इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए. इस दौरान मेरे मन में जान देने का ख्याल कभी नहीं आया. मैं बस सिर मुंडवाकर कहीं गायब होना चाहती थी. लोग मुझसे किनारा करने लगे थे. मेरे रिश्तेदार मुझसे अपने बच्चों को मिलने से रोकते थे, क्योंकि उन लोगों को इज्जत खोने का डर था.'
बता दें, सुशांत मामले में कंगना ने दावा किया है कि अगर वो अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं, तो सरकार द्वारा दी गई सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री लौटा देंगी. कंगना रनौत ने कहा, 'मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है, तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं.'