नई दिल्ली: रिआना के एक ट्वीट के बाद से किसान आंदोलन (Farmer Protest) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होने लगी है. सोशल मीडिया पर रिआना (Rihanna), ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg), मिया खलीफा (Mia Khalifa) जैसे कई नामचीन लोगों ने किसानों का सर्थन किया. इन पोस्ट के आने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भारत सरकार के समर्थन में आ गए हैं. सबसे पहले सरकार के समर्थन में हमेशा की तरह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आ गई हैं.  


कंगना ने किया ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी सबके बीच कंगना (Kangana Ranaut)  ने एक ट्वीट किया. कंगना (Kangana Ranaut)  ने लिखा, 'इस बेवकूफ बच्ची ने लेफ्ट के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी गलती कर दी है. भारत को अस्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए प्लान के गोपनीय दस्तावेज अटैच कर दिए हैं. सब पप्पू एक ही टीम में हैं. हाहाहा, जोकरों का पूरा झुंड है.'


ये है पूरा मामला


दरअसल, कंगना किसान आंदोलन (Farmer Protest) की शुरुआत से ही लगातार सरकार का समर्थन कर रही हैं. बुधवार को सोशल और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने एक चूक कर दी. दरअसल, ग्रेटा ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया. फिर उसी का रिप्लाई करते कई डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए. इसमें पूरा ड्राफ्ट था कि कब, किसे और किस हैशटैग के साथ ट्वीट करना है. ये ट्वीट सामने आते ही लोगों ने ग्रेटा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जैसे ही ग्रेटा को गलती का अहसास हुआ, उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. हालांकि, तब तक लोगों ने ये सेव कर लिया था. 


कंगना ने किया एक ओर ट्वीट


इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में कंगना (Kangana Ranaut) ने इस अंतरराष्ट्रीय आंदोलन की पोल खुलने पर खुशी जाहिर की है. कंगना ने लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं. मुझे याद नहीं कि इससे अधिक खुशी मुझे कब हुई थी. इस देश के शरीर में हम जिस कैंसर को खोज रहे थे, उसका पता लग गया है. अब इसके खात्मे की प्रक्रिया शुरू होगी. एक साथ मिलकर हम इसके गवाह बनेंगे.'


ये भी पढ़ें: Saina Nehwal ने किया Akshay Kumar को कॉपी, Trollers बोले- थोड़ा तो बदलो


VIDEO