Kangana Ranaut May Leaves Bollywood: मंडी (Mandi) लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट से इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव मैदान में हैं. कंगना (Kangana Ranaut) रंग-बिरंगी वेष-भूषा में आए दिन लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उनसे वोट करने की अपील कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने हाल ही में एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान इशारों में इशारों में कहा कि अगर वो ये चुनाव जीतती हैं तो बॉलीवुड से किनारा कर सकती हैं. जानिए एक्ट्रेस ने और क्या कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या छोड़ देंगी बॉलीवुड?
फिल्म इंडस्ट्री की तेज तर्रार एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज कर पाएंगी? जवाब में कंगना ने कहा- 'मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं. मैं रोल भी करती हूं और निर्देशन भी करती हूं. अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है और लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो मैं राजनीति ही करूंगी. क्योंकि मैं एक ही काम करना चाहूंगी.'


 



सौतेले बेटे इब्राहिम की फोटो पर करीना कपूर ने कर दिया ऐसा कमेंट, मच गया हंगामा


राजनीति ही करूंगी
कंगना ने आगे कहा- 'अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो मैं उसी दिशा में जाऊंगी. मैं अगर मंडी से जीतती हूं तो मैं फिर राजनीति ही करूंगी. कई फिल्ममेकर मुझे कहती हैं कि राजनीति में मत जाओ. मुझे लगता है कि आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. आपकी इच्छाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं तो अच्छा नहीं है. मैंने अभी तक प्रिविलेज लाइफ जी है. मौका मिल रहा लोगों से जुड़ने का, तो उसे पूरा करूंगी. जिन लोगों की आपसे उम्मीदें है उसे पहले पूरा करना चाहिए.'


 



 


सलमान और रणबीर से जुड़ा कैटरीना से पूछा गया चौंकाने वाला सवाल, विक्की की बीवी ने दिया करारा जवाब


फिल्मी और राजनीति दुनिया में कितना फर्क?
कंगना से पूछा गया कि राजनीति और फिल्मी दुनिया में कितना फर्क होता है? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'फिल्मों की एक झूठी दुनिया है. वो वातावरण बनाया जाता है ताकि लोग अट्रैक्ट हों, लेकिन राजनीति एक रियलिटी है. आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होता है.'