मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को कहा कि वह फिल्मोद्योग में खुद को ‘बिल्कुल पेशेवर' कलाकार मानती हैं और निर्देशक करण जौहर से उनका टकराव कपोल कल्पित परिघटना है. पिछले साल इन फिल्मकार को ‘भाई-भतीजावाद का वाहक' बताने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगी. कंगना ने लक्मे फैशन वीक समर.रिसोर्ट 2018 के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'मेरे मन में किसी के प्रति कोई विशेष धारणा नहीं है. यह कि मैं फलां के साथ काम नहीं करना चाहती. यह भी जरूरी नहीं है कि हम हर व्यक्ति के दोस्त ही हों. मैं नहीं समझती कि किसी को किसी अन्य व्यक्ति के निजी जीवन में तांक झांक करने की जरुरत है. मैं समझती हूं कि मैं बिल्कुल पेशेवर इंसान हूं और मैं करियर को महत्व देती हूं.'' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'मेरे करियर का मेरे लिए बड़ा मतलब है. मैं अपने मौकों को लेकर कोई समझौता नहीं करने जा रही, मैं संघर्षशील हूं और मैं जो चाहती हूं, उसे हासिल करने जा रही हूं, भले ही लोग कुछ भी महसूस करें या न करें.'' 


पिछले दिनों कंगना ने कहा था कि वह बॉलीवुड के एक के एक हीरो को पसंद करती है. (फाइल फोटो)

शादी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अगली फरवरी तक तक की मुझे समय सीमा दें.'' 


उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी इस साल के आखिर तक रिलीज होने की संभावना है.
इनपुट: भाषा