नई दिल्ली : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में इतिहास के तथ्यों को लेकर छेड़छाड़ की गई जो कि खतरनाक है. इसके साथ ही सैफ ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि भारत की अवधारणा अंग्रेजों ने दी और यह शायद इससे पहले नहीं थी. भारत के अस्तित्व पर ही सवाल उठाने वाले इस बयान को लेकर सैफ ट्रोल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना मत रखने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने अब इस पर अपनी बेबाकी से राय रखी है. पंगा हो या सब चंगा हो, इससे कंगना को कोई फर्क नहीं पड़ता. कंगना का कहना है कि वह सैफ अली खान की इन बातों से बिल्कुल इत्तेफाक नही रखतीं. कंगना ने कहा कि ये सच नहीं है. भारत वर्ष नहीं था तो महाभारत क्या था, जो 5 हजार पुराना महाकाव्य लिखा गया था वो क्या था. वो क्या था जो हमारे वेदव्यास ने लिखा था. ये कुछ लोगों की अवधारणा है, पर श्री कृष्ण महाभारत में थे. भारत महान था. भारतवर्ष के सभी राजाओं ने मिलकर महायुद्ध लड़ा था. 


यूरोप के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए, जिनकी कभी एक सामूहिक पहचान थी, जिसका कभी नाम था. इससे क्या मिला था? अब कुछ लोग कहते हैं कि भारत था ही नहीं, इसके टुकड़े होने चाहिए, लेकिन जो तीन टुकड़े किए थे, उसे भी लोग अभी तक भुगत ही रहे हैं.


बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने भी सैफ अली खान को लताड़ा था. उन्होंने ट्वीट किया कि तुर्क भी तैमूर को क्रूर मानते थे, लेकिन कुछ लोग अपने बच्चों का नाम ही तैमूर के नाम पर रख देते हैं. वैसे जब सैफ और करीना ने बेटे का नाम तैमूर रखा था तो इस पर काफी विवाद हुआ था. तैमूर एक तुर्क शासक था. तैमूर ने 14वीं सदी में दिल्ली और कश्मीर में जमकर लूटपाट की थी. तैमूर लूट और कत्लेआम के लिए जाना गया. नाम के विवाद पर करीना ने सफाई दी थी कि मुझे तैमूर नाम का मतलब पसंद आया इसलिए मैंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा.


कंगना ने अपना पक्ष रखकर सैफ की बात से किनारा कर लिया और ये बता दिया कि यह सच नहीं है. फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. जिसे निर्देशित किया हैं अश्विनी अय्यर तिवारी ने और प्रोड्यूस किया हैं फॉक्स स्टार स्टूडियो ने. फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्डा अहम किरदार में दिखेंगे.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें