Shekar and Adhyan on Kangana Slap Incident: एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत थप्पड़ कांड की वजह से खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. कंगना रनौत को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का साथ भी मिल रहा है. वहीं अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के थप्पड़ कांड पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन (Adhyan Suman) और उनके पिता शेखर सुमन का रिएक्शन सामने आया है. अध्ययन और शेखर दोनों का कहना है कि कंगना के साथ जो भी हुआ वह गलत हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थप्पड़ कांड पर शेखर सुमन का रिएक्शन


शेखर सुमन (Shekhar Suman) और अध्ययन सुमन से बीती रात एक इवेंट के दौरान 'इंस्टैंट बॉलीवुड' ने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड का जिक्र किया था. जहां शेखर ने कहा- 'गलत है चाहे किसी के भी साथ हो फिलहाल वह तो सांसद भी हैं मंडी से. जो भी हुआ गलत हुआ है. आपको अगर प्रोटेस्ट करना है तो उसका भी एक सभ्य तरीका होना चाहिए, ऐसे हिंसा नहीं. यह गलत बात है अगर आप पब्लिकली ऐसी हरकत कर रहे हैं.'  



Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान के बचाव में रिश्तेदार, बोले- 'सिक्योरिटी के लिए...'  


अध्ययन सुमन का थप्पड़ कांड पर रिएक्शन


कंगना रनौत (Kangana Ranaut News) के थप्पड़ कांड पर अध्ययन सुमन ने कहा- 'अगर आपके मन में पर्सनल गुस्सा भी है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यह सब गलत है, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए.' बता दें, 6 जून गुरुवार को कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं, जहां एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत ने इस मामले पर वीडियो जारी करके कहा था- 'मैं चेंकिंग के बाद जा रही थी, और वह सीआईएसएफ महिला दूसरे कैबिन में थीं और मेरा उनके पास से गुजरने का इंतजार कर रही थीं, जब मैं वहां से गई तो उन्होंने मेरे चेहरे पर हिट किया. मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं...' 


'CISF जवान कुलविंदर की बायोपिक कौन करेगा?', 'इश्कबाज' एक्टर ने कही ऐसी बात कि भड़के कंगना के फैंस