नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और देश की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आजकल अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. पहले महात्मा गांधी पर दिए विवादित बयान और बीते दिन कृषि कानूनों को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वापस लिए जाने को उन्होंने दुखद और शर्मनाक बता डाला था. वहीं अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के तेवर कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी की तारीफ में एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिख दी है. 


खालिस्तानी आतंकवादी पर बोलीं कंगना 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इस पोस्ट में कंगना ने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन एक महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था.



क्या-क्या बोल गईं कंगना


अपनी इस पोस्ट में कंगना के तेवर पहले से काफी अलग हैं, पोस्ट में उन्होंने  इंदिरा गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलना, एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था. उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो, उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.'


देश को बताया था जिहादी


आपको याद दिला दें की बीते दिन जैसे ही कृषि कानूनों की वापसी की खबर सामने आई थी तो कंगना ने काफी गुस्सा जाहिर किया था. वह बोली थीं, 'अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है. उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे.'


इसे भी पढ़ें: Kareena Kapoor के घर पास हुआ बड़ा हादसा, VIDEO देख फैंस परेशान!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें