Kanguva Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर दो दिन हो चुके हैं. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हुए अच्छी कमाई के साथ अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म का बुरा हाल देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही हर कोई इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन किसी को भी हैरान कर दे. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 24 करोड़ रुपये का बिजनेस कर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े काफी कमजोर रहे. निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन ड्रामा फिल्म ने पहले दो दिनों में सभी भाषाओं में भारत में 29.54 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई कर चुकी है. दूसरे दिन इसकी रफ्तार काफी कम दिखी. 



दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी 'कंगुवा'


इस फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. अगर फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकिनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 9 करोड़ का कलेक्शन किया. जो पहले दिन के मुकाबले काफी कम है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 33 करोड़ हो गया है. फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. साथ ही सूर्या और बॉबी देओल का लुक भी काफी चर्चा में रहा. 


90s की वो टॉप हीरोइन.. जिसने करियर के पीक पर की शादी, प्रेग्नेंसी के दौरान मिले हॉलीवुड के ऑफर; 57 की उम्र में भी लगती है परी सी



IMDb पर मिली शानदार रेटिंग 


बता दें. सूर्या और बॉबी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' का बजट टोटल 350 करोड़ रुपये है, यानी इसे अपनी लागत निकालने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी. लेकिन IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 9 की बेहतरीन रेटिंग मिली है. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं और ये फिल्म पोंगल के मौके पर, यानी जनवरी 2025 में, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, जी न्यूज इसकी कोई पुष्टि नहीं करता. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.