सूर्या-बॉबी की `कंगुवा`.. 350 करोड़ का बजट, पहले दिन कमाए 24 करोड़, दूसरे दिन गिरी औंधे मुंह; सिर्फ इतनी हुई कमाई
Kanguva Box Office Collection: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म `कंगुवा` 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर दो दिन हो चुके हैं. हालांकि, इस बिग बजट फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई से अपना खाता खोला था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म को बुरा हाल देखने को मिल रहा है.
Kanguva Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर दो दिन हो चुके हैं. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हुए अच्छी कमाई के साथ अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म का बुरा हाल देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही हर कोई इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड था.
ऐसे में फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन किसी को भी हैरान कर दे. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 24 करोड़ रुपये का बिजनेस कर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े काफी कमजोर रहे. निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन ड्रामा फिल्म ने पहले दो दिनों में सभी भाषाओं में भारत में 29.54 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई कर चुकी है. दूसरे दिन इसकी रफ्तार काफी कम दिखी.
दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी 'कंगुवा'
इस फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. अगर फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकिनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 9 करोड़ का कलेक्शन किया. जो पहले दिन के मुकाबले काफी कम है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 33 करोड़ हो गया है. फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. साथ ही सूर्या और बॉबी देओल का लुक भी काफी चर्चा में रहा.
IMDb पर मिली शानदार रेटिंग
बता दें. सूर्या और बॉबी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' का बजट टोटल 350 करोड़ रुपये है, यानी इसे अपनी लागत निकालने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी. लेकिन IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 9 की बेहतरीन रेटिंग मिली है. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं और ये फिल्म पोंगल के मौके पर, यानी जनवरी 2025 में, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, जी न्यूज इसकी कोई पुष्टि नहीं करता.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.