Kapil Sharma and Indigo Airlines: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ऐसे तो अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन बीते दिन से कॉमेडियन का एक सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट में कपिल शर्मा ने एक प्राइवेट एयरलाइन्स पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है. कपिल ने एक्स (ट्विटर) के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट बताया कि लगभग एक घंटे तक वह दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं दी गई. वहीं पूछने पर पता लगा कि पायलेट ट्रैफिक में फंसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिल शर्मा ने एयरलाइन्स पर जमकर निकाला गुस्सा


कपिल शर्मा ने एक्स पर बीती शाम एक पोस्ट किया, जिसमें कॉमेडियन ने लिखा- डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में वेट कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलेट ट्रैफिक में फंसा है. क्या? सच में? फ्लाइट को 8 बजे टेक ऑफ करना था और अब 9.20 हो गए हैं, अभी तक भी पायलेट कॉकपिट में नहीं है, आपको लगता है कि यह 180 पैसेंजर इंडिगो में दोबारा फ्लाई करेंगे? कभी नहीं. #इंडिगो 6ई5149 #बेशर्म 




अन्य पैसेंजर्स के साथ परेशानी में जूझे कपिल शर्मा


कपिल शर्मा ने आगे अपडेट देते हुए 'एक्स' पर  लिखा- अब वह पैसेंजर्स को डिबोर्ड करा रहे हैं और कह रहे हैं कि दूसरा एयरक्राफ्ट भेजा जाएगा लेकिन हमें वापस टर्मिनल जाना होगा सिक्योरिटी चेक के लिए. कपिल ने फिर अन्य पोस्ट में लिखा- लोग आपकी वजह से परेशान हो रहे हैं और इंडिगो झूठ, झूठ, और झूठ बोल रहा है, यहां कुछ बूढ़े पैसेंजर हैं व्हील चेयर पर, जिनकी हेल्थ ज्यादा अच्छी नहीं है. आपको शर्म आनी चाहिए.