Karan Johar Shares Yeh Dil Hai Mushkil Unseen Photos: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. और अक्सर ही अपनी फिल्मों की BTS और अनसीन तस्वीरें किस्सों के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की उस फिल्म की अनसीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें एक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ रोमांस किया था. जी हां...'ऐ दिल है मुश्किल' की अनसीन तस्वीरें के साथ करण जौहर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करण जौहर ने दिखाई 'ऐ दिल है मुश्किल' की अनसीन फोटोज


करण जौहर (Karan Johar Instagram) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही करण जौहर ने लिखा- 'ऐ दिल है मुश्किल मेरे लिए हमेशा पर्सनल रहेगी...इसमें मेरी पूरी जिंदगी के सबक हैं कि प्यार में पड़ना, एक तरफा प्यार से निपटना और हम कितने लचीले हो सकते हैं जब दिल टूटना आखिरी लगता है.' 



Abdu Rozik ने कर ली सगाई, फैंस के साथ तस्वीरें की शेयर; होने वाली दुल्हन की झलक भी दिखाई 


करण जौहर का सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस


करण जौहर(Karan Johar Movies) ने साथ ही लिखा- 'ये दिल है मुश्किल मेरे सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस में रहा है...मुझे रणबीर की प्रक्रिया को जानने और समझने का मौका मिला और मैं इसका गहरा सम्मान करता हूं...उन्होंने कभी भी अपने होमवर्क या अपनी कड़ी मेहनत को जाहिर नहीं होने दिया. किसी के लिए भी...मैंने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में जाना और उनसे प्यार किया. स्टारडम और फिल्म स्टार ट्रैपिंग्स से उनके डिटैचमेंट को सरहाया...एक टूटे दिल वाले प्रेमी का उनका बच्चे जैसा चित्रण शब्दों से परे था...अनुष्का और उन्हें डायरेक्ट करना एक ट्रीट की तरह था...दोनों एक म्यूचुअल फ्रेंडशिप और रिस्पेक्ट रखते हैं. अनुष्का सच्चे दिल की है और उसी तरह स्क्रीन पर आती हैं...मैं हमेशा ऐश्वर्या को डायरेक्ट करना चाहता था और उन्होंने सबा को बहुत इज्जत दी. उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा...' 


देर रात पार्टी करने निकले ऋतिक-फरहान, सबा और शिबानी भी दिखीं साथ; फैंस को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की आई याद