Kareena Kapoor And Shahid Kapoor: शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी लोगों को केवल ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी पसंद हुआ करती थी. भले ही दोनों का रिलेशनशिप टूट गया (Break Up) लेकिन आज भी लोग इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को मिस करते हैं. एक समय था जब करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए एक्टर के पीछे ही पड़ गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे बढ़ चुके हैं दोनों स्टार्स


करीना और शाहिद, दोनों ही एक दूसरे से अलग होकर आगे बढ़ चुके हैं. शाहिद कपूर मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ और करीना कपूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ काफी खुश हैं. पहले आप भी 'कॉफी विद करण' के सेट से वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो को जरूर देखें, जिसमें करीना-शाहिद के रिलेशनशिप के बारे में बात की जा रही है...



करीना की बात सुनकर शर्मा गए शाहिद!


इस वीडियो में करीना कपूर करण जौहर (Karan Johar) और रानी मुखर्जी के सामने अपने और शाहिद के रिलेशनशिप को स्वीकार करते हुए मुस्कुराने लगती हैं. इसके बाद जब करीना और शाहिद करण के शो पर गेस्ट बनकर आते हैं, तब करीना इस बात का खुलासा करती हैं कि उन्होंने ही शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप (Relationship) की शुरुआत कर फर्स्ट मूव किया था. 


फैंस को पसंद थी कपल की केमिस्ट्री


जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस बारे में बात करती हैं, तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को शर्माते हुए देखा जा सकता है. हालांकि अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. 'जब वी मेट' में करीना और शाहिद की जबरदस्त केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. आपको याद दिला दें कि बॉलीवुड के इस कपल की साथ में ये आखिरी फिल्म थी.