नई दिल्‍ली: सोनम कपूर की शादी में उनकी फैमली फ्रेंड और को-एक्‍टर करीना कपूर खान ग्‍लैमरस अंदाज में पहुंचीं. डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइनर गोल्‍डन लहंगे में करीना काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. करीना जल्‍द ही सोनम कपूर के साथ फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली हैं. लेकिन फिल्‍म से पहले हुई सोनम की शादी में 'वीरे' करीना का काफी जबरदस्‍त अंदाज देखने को मिला. स्‍टेज पर 'ओले-ओले' गाना सुनते ही करीना जबदस्‍त अंदाज में नाचने लगीं, तो वहीं दूसरी तरफ जैसे ही फिल्‍म 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' का गाना बजा, करीना को रोकना ही मुश्किल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं. फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' का प्रोडक्‍शन भी रिया कपूर ही संभाल रही हैं. ऐसे में सोनम की शादी में करीना का स्‍टाइल और अंदाज काफी खास था. रिया कपूर ने सोनम को स्‍टेज पर इनवाइट किया और फिर फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' का पहला रिलीज गाना 'तारीफां..' बजाया गया. रिया ने करीना के साथ ही स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिया को भी स्‍टेज पर इनवाइट किया.



वहीं इस सोनम की शादी में आए डीजे ने सैफ और करीना को डेडिकेट करता हुआ 'ओले ओले' गाना भी बजाया.



करीना कपूर इस शादी के रिसेप्‍शन में अपनी बहन करिश्‍मा कपूर और पति सैफ के साथ पहुंचीं. बता दें कि मंगलवार को मुंबई के 'द लीला' होटल में सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी का ग्रैंड रिसेप्‍शन हुआ. सोनम और आनंद की अनंत कारज (पंजाबी शादी) की रस्‍म मंगलवार को ही सुबह हुई और शाम को इस जोड़ी की शादी का रिसेप्‍शन रखा गया.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें