Kareena Kapoor and Shah Rukh Khan: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में What We Watched, एंगेजमेंट रिपोर्ट रिवील की है. इस रिपोर्ट में जुलाई 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक आए प्रोजेक्ट्स को नेटफ्लिक्स ने जगह दी है. नेटफ्लिक्स की इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की 'जाने जान', शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' और 'द रेलवे मैन' सीरीज शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना कपूर की फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान' को दी मात


नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म 'जाने जाने' भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. 'जाने जान' को 2.2 करोड़ बार देखा गया है. और यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट में 83वें स्थान पर हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor Movies) स्टारर जाने जाने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म है. 'जवान' 120वें स्थान पर है.  यहां क्लिक करके नेटफ्लिक्स की एंगेजमेंट रिपोर्ट देख सकते हैं.    


अनेकों फिल्में बनाईं, कई एक्टर्स की किस्मत चमकाई...35 साल पहले दूरदर्शन के एक सीरियल में भी कर चुके हैं काम


करीना कपूर ने जाने जान से किया ओटीटी डेब्यू


बता दें, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Jaane Jaan) ने सुजॉय घोष डायरेक्टेड 'जाने जान' से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ विजय वर्मा (Vijay Varma), जयदीप अहलावत अहम रोल में नजर आए थे. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में विजय वर्मा ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था, जो एक मर्डर इन्वेस्टिगेट कर रहे होते हैं और उनकी मेन सस्पेक्ट करीना कपूर होती हैं. ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर 'जाने जान' ने ओटीटी पर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. 


अच्छा! तो इस वजह से 'दोस्ताना 2' पर लगा ताला, Janhvi Kapoor बोलीं- कार्तिक करण के बीच...