नई दिल्ली : करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर के घर नन्हा मेहमान आया है. संजय कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. 53 साल की उम्र में संजय तीसरी बार पिता बने. रिपोर्ट्स की मानें तो न्यू बॉर्न बेबी का नाम अजेरियस कपूर रखा है. करिश्मा कपूर के साथ संजय के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रिया सचदेव बिजनसमैन संजय कपूर की तीसरी पत्नी हैं. प्रिया और संजय का यह पहला बच्चा है. इससे पहले प्रिया को पहली शादी से एक बेटी है.  प्रिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.


करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर फिर बनने वाले हैं पिता, तीसरी पत्नी हैं ये एक्ट्रेस



बता दें कि,  2003 में संजय ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से दूसरी शादी की थी. 13 साल की शादी में दोनों के  दो बच्चे बेटी समायरा और कियान राज कपूर हुए. साल 2003 में हुई करिश्मा और संजय की शादी 2014 में टूट गई थी. साल 2016 में इनका तलाक फाइनल हो गया. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें