Raja Hindustani Kissing Scene: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें "सीरियल किसर" का टैग मिला और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन्स को नॉर्मलाइज किया. इससे पहले पर्दे पर किसिंग सीन्स को बहुत बड़ा टैबू माने जाते थे और स्टार्स भी ऐसे सीन्स देने में हिचकिचाते थे लेकिन 1997 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) ने एक किसिंग सीन देकर सबके होश उड़ा दिए थे. यह बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माया गया सबसे लंबे किसिंग सीन्स में से एक है जो कि पूरे एक मिनट का था.राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने आमिर खान के साथ अपने किसिंग सीन के बारे में खुलकर बात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने कहा था कि इस सीन की सब चर्चा करते हैं कि ये ऐसा था या वैसा था मगर हम जानते हैं कि इसे शूट करना कितना मुश्किल था. ऊटी में कड़ाके की ठंड थी और हम सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शूटिंग कर रहे थे. इस सीन को शूट करने में हमें तीन दिन लग गए और आप यकीन नहीं करेंगे कि इसके लिए मुझे और आमिर को 47 रीटेक देने पड़े थे. हमारी हालत ऐसी हो गई थी कि हम बार बार पूछ रहे थे ये सीन कब खत्म होगा. बता दें कि धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित, राजा हिंदुस्तानी एक छोटे शहर की एक अमीर लड़की और एक गरीब टैक्सी ड्राइवर के बीच की लव स्टोरी थी.



फिल्म के गाने आज भी बेहद पॉपुलर हैं और रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. यह किसिंग सीन फिल्म में उस समय दिखाया जाता है जब आमिर और करिश्मा के केरेक्टर्स एक तूफान में फंस जाते हैं और दोनों एक दूसरे को किस कर लेते हैं हैं. बाद में, उन्हें एहसास होता है कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया है. बाद में अपने परिवार के खिलाफ जाकर दोनों शादी कर लेते हैं.