इस वजह से `झांझरिया` गाने में पूरे 30 बार बदलने पड़े थे करिश्मा कपूर को अपने कपड़े...
करिश्मा ने Zee टीवी के रिएलिट डांस शो `डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ दि चैंपियंस` की शूटिंग के दौरान खुलासा किया कि कैसे सुनील शेट्टी की एक फिल्म के लिए उन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 30 बार अपने कपड़े बदलने पड़े थे.
नई दिल्ली: करिश्मा कपूर इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर है, लेकिन 90 के दशक में करिश्मा ने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. गोविंदा हो, सलमान या फिर कोई निर्देशक, हर किसी की पहली पसंद थीं चुलबुली करिश्मा कपूर जिनका अंदाज बेहद निराला था. हाल ही में करिश्मा ने Zee टीवी के रिएलिट डांस शो 'डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ दि चैंपियंस' की शूटिंग के दौरान अपने फिल्मी करियर की एक पुरानी बात साझा की. करिश्मा ने खुलासा किया कि कैसे सुनील शेट्टी की एक फिल्म के लिए उन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 30 बार अपने कपड़े बदलने पड़े थे. बता दें कि इस शो पर करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर खान इन दिनों जज बनीं नजर आ रही हैं. करीना पहली बार किसी रिएलिटी शो को जज कर रही हैं.
1996 में आई फिल्म 'कृष्णा' के हिट गाने 'झांझरिया' के लिए उन्होंने 30 ड्रेसस बदली थीं. करिश्मा ने कहा, "इस गीत में हीरो और हीरोइनों के दो हिस्से/वर्जन थे. हीरो वाले हिस्से को 50 डिग्री की गर्मी में रेगिस्तान में शूट किया गया था, जबकि महिला वाले हिस्से को मुंबई में तीन से अधिक दिनों में शूट किया गया. रेगिस्तान में शूटिंग करते समय कलाकारों को रेत पर डांस करना पड़ता था. इस समय रेत हमारी आंखों में उड़ती रही, जिससे गाने को शूट करना बहुत मुश्किल था.'
करिश्मा ने यह पुराना किस्सा बताते हुए कहा, "जब हमने हीरोइन वाले हिस्से की शूटिंग शुरू की तो मैंने महसूस किया इस एक गाने के लिए मुझे 30 अलग-अलग पोशाक बदलनी पड़ीं. हर लुक अलग-अलग बालों और मेकअप के साथ दिया गया था, जो काफी मुश्किल था. इसलिए, 'झांझरिया' केवल एक प्रतिष्ठित गीत ही नहीं बल्कि यह मेरे करियर का सबसे यादगार गाना है.'
सभी फोटो साभार IANS
करिश्मा ने यह किस्सा Zee TV के शो 'डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ दि चैंपियंस' में साझा किया.
( इनपुट आईएएनएस से भी)