नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने पति संजय कपूर से तलाक की मंजूरी अपील वापस ले ली है। गौरतलब है कि संजय और करिश्मा ने पीछले साल कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। अंग्रेजी अखबरा मिड डे के मुताबिक, करिश्मा ने फैमिली कोर्ट में दी गई तलाक की मंजूरी अपील से अपनी सहमति वापस ले ली है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करिश्मा का कहना है कि तलाक की अर्जी देते वक्त उनके और उनके पति के बीच जो फाइनेंनशियल कमिटमेंट हुए थे, संजय उन्हें पूरा करने में असफल रहे हैं।करिश्मा कपूर के वकील क्रांति साथे का कहना है कि तलाक की अर्जी के 6 महीने के अंदर संजय को दिए गए कमिटमेंस को पूरा करना था जिसे वह नहीं कर पाए हैं। इसलिए, हमने तलाक की अर्जी के लिए दी गई अपनी सहमति को वापस लेने के लिए एप्लीकेशन दे दी है। अदालत ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए कहा है। गौरतलब है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे, बेटी समारा और बेटा कियान राज हैं।