Katrina Kaif Vicky Kaushal Love Story: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को आज दो साल पूरे हो गए हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि काफी समय तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने के बाद कैटरीना-विक्की ने साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कैटरीना-विक्की की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई थी. जी हां...कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि आखिर कैसे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उनकी जिंदगी में आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ट्रेलर में विक्की को देख इंप्रेस हो गई थीं कैटरीना!


कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Movies) ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया था, जहां एक्ट्रेस ने बताया था- मुझे याद है फिल्ममेकर आनंद एल राय ने मुझे मनमर्जियां का प्रोमो दिखाया था और मेरा रिएक्शन था- यह लड़का कौन है? उस समय मुझे यह मिल गया...बहुत ही सिंपल और नेचुरल थे. 



इस फिल्ममेकर ने कराई थी मुलाकात


कैटरीना कैफ ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि वह डेटिंग से पहले कभी विक्की से मिली नहीं थीं लेकिन उनके बारे में काफी कुछ सुना था. और उनकी पहली मुलाकात जोया अख्तर की वजह से हुई थी. इतना ही नहीं कैटरीना ने पहली बार जोया को ही बताया था कि वह विक्की के लिए कुछ स्पेशल फील करती हैं. 



कैटरीना से अटेंशन मिलने पर शॉक थे विक्की कौशल


कैटरीना और विक्की ने जब डेट करना चालू नहीं किया था, तब एक बार कॉफी विद करण शो में करण जौहर ने विक्की के सामने रिवील किया था कि कैटरीना उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं. यह बात सुनकर विक्की हैरान रह गए थे. वहीं शादी के बाद एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताया था कि जब उन्हें अचानक कैटरीना से अटेंशन मिलने लगा तो वह हैरान थे. विक्की ने साथ ही बताया था कि जब वह कैटरीना से मिले और उन्हें पता लगा वह कितनी अच्छी इंसान है तो वह उनसे प्यार कर बैठे.  



विक्की-कैटरीना ने राजस्थान में की थी ड्रीम वेडिंग


रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने करीब 2 साल तक डेट किया था और इस दौरान उन्होंने अपना रिलेशनशिप सीक्रेट ही रखा. फिर साल 2023 के दिसंबर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी कर ली.