KBC 10: एयरफोर्स की रिटायर्ड महिला अफसर बनीं पहली कंटेस्टेंट, जीते 12.50 लाख रुपये
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो `कौन बनेगा करोड़पति` का सीजन 10 सोनी चैनल पर शुरू हो गया है.
नई दिल्ली: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 10 सोनी चैनल पर शुरू हो गया है. शो की पहली कंटेस्टेंट सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीतकर शो से विदा ले ली. हरियाणा की सोनिया यादव पहली कंटेस्टेंट के तौर पर शो के प्रीमियर एपिसोड में पहुंचीं. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स में सोनिया इकलौती कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने सवाल का सही जवाब दिया था. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली सोनिया खुद भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थीं. सोनिया ने शो पर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. वह 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और क्विट कर दिया.
कौन बनेगा करोड़पति की गद्दी पर बैठना चाहते हैं सलमान खान, बिग बी ने दिया ये जवाब
शो के सबसे पॉपुलर होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन केबीसी के सीजन 10 में इस बार काफी कुछ नया लेकर आए हैं. शो में इस बार फिल्मों का प्रमोशन नहीं होगा. इस सीजन से पहली बार 'केबीसी कर्मवीर' सेग्मेंट शुरू किया गया है जो हर शुक्रवार को प्रसारित किया जाएगा. इस सेगमेंट में ऐसे लोगों की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई जाएंगी जो समाज में सकारात्मक बदलाव जा रहे हैं.
शो की लाइफलाइन्स इस बार 50:50, ऑडियंस पोल, जोड़ीदार पहले की तरह ही हैं. आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन को एक बार फिर से शो पर वापस लाया गया है लेकिन इस बार कॉलिंग की बजाए कंटेस्टेंट सीधे एक्सपर्ट से बात कर पाएंगे. शो में आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप एक्सपर्ट के तौर पर पहुंची थीं.
भारत का पहली क्विज रियलिटी शो
3 जुलाई 2000 में पहली बार शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण शुरू किया गया था. भारत का पहला रिएलिटी क्विज शो घर-घर में पॉपुलर हुआ. कौन बनेगा करोड़पति के अब तक कुल 9 सीजन प्रसारित हो चुके हैं और 10वें सीजन का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 3 सितंबर से शुरू हो गया है. बता दें कि शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था लेकिन दर्शकों के बीच अमिताभ ज्यादा फेमस रहे और अभी तक उनका जादू बरकरार है.