KBC 10: केबीसी के सेट पर अनुष्का शर्मा को अमिताभ बच्चन ने क्यों लगाई डांट
इस सीजन कौन बनेगा करोड़पति में हर शुक्रवार को ऐसे ही लोग आते हैं जिन्होंने अपने सपनों का दायरा बड़ा कर लिया है. जो अपने समाज में उन लोगों की खुशियों का सपना देखते हैं,
नई दिल्ली. कई लोग महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सेट पर अपने सपने पूरे करने आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां दूसरों के सपनों को पूरा के लिए आते हैं. इस सीजन कौन बनेगा करोड़पति में हर शुक्रवार को ऐसे ही लोग आते हैं जिन्होंने अपने सपनों का दायरा बड़ा कर लिया है. जो अपने समाज में उन लोगों की खुशियों का सपना देखते हैं, जिन्हें अब तक सिवा कमियों के कुछ नहीं मिला. शुक्रवार रात इसी सिलसिले में हॉटसीट पर बैठीं समाज सेविका पद्मश्री सुधा वर्गिस और उनका साथ निभाने आए बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा. लेकिन खेल के दौरान कुद ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन ने अनुष्का को फटकार लगा दी.
आखिर क्यों डांटा अमिताभ ने अनुष्का को
खेल के दौरान सुधा वर्गिस अपने अनुभव सुना रही थीं, जिसके कारण सेट पर सभी लोग थोड़े दुखी और संजीदा हो गए थे. ऐसे में कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक सवाल क्रिकेट को लेकर आया तो अनुष्का बोलीं कि उन्हें पति विराट कोहली के कारण क्रिकेट देखना होता है, बस फिर क्या था इस बात पर बिग बी ने अनुष्का को ऐसे घेरा कि अनुष्का के पास जवाब नहीं था. अमिताभ ने अनुष्का को मजाक में डांटते हुए कहा 'हम सब देखते हैं टीवी कि क्या होता है क्रिकेट के मैदान में, वह जो आता है बार बार पप्पियां देकर जाता है'. इस बात पर सभी ठहाके मार कर हंस पड़े.
जब अमिताभ ने पूछा साइकलवाली दीदी नाम का मतलब
सुधा जी के कडवे अनुभव और मुसाहर समुदाय की खराब हालत पर चर्चा होते समय एक बार फिर से माहौल भारी हो गया. तो अमिताभ बच्चन ने सुधा से पूछा कि उनके प्रचलित नाम साइकलवाली दीदी का क्या मतलब है, तो सुधा के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई. उन्होंने बताया कि कैसे पैदल कई गांवों में जाना मुश्किल होता था तो एक दिन में 40 किलोमीटर साइकल पर जाने के कारण सुधा का नाम साइकल वाली दीदी प्रचलित हो गया.