Shah Rukh Khan के साथ काम करना चाहते हैं KGF स्टार यश? लेकिन एक है दिक्कत
KGF Actor Yash: कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार और केजीएफ स्टार यश ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ काम की इच्छा जाहिर की है. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इससे पहले भी सुपरस्टार उनके साथ काम की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
Yash Want To Work With Shah Rukh Khan: कन्नड़ सुपरस्टार और केजीएफ स्टार यश इन दिनों नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में, साई पल्लवी मां सीता के किरदार और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर यश के फैंस भी काफी उत्साहित हैं और इसकी रिलीज को लेकर वेट कर रहे हैं.
इसी बीच एक नई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि यश ने कथित तौर पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है और दोनों ने कथित तौर पर इसकी संभावना पर भी चर्चा की है. कन्नड़ इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब यश बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नीतीश तिवारी की 'रामायण' के बाद यश अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी साइन करने की तैयारी में हैं.
सही प्रोजेक्ट का कर रहे इंतजार
सुत्रों ने आगे कहा, 'क्योंकि इस प्रोजेक्ट के साथ दोनों स्टार्स के अलावा उनके फैंस की भी बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी होंगी और वे अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं. इसीलिए वे चाहते हैं कि जल्द बादी में कदम उठाने से अच्छा है कि सोच-समझकर उठाया गया कदम हो और दोनों एक अच्छी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक'. इसके अलावा यश के पास कुछ और प्रोजेक्ट भी हैं. एक्टर ने पिछले साल अपनी नई कन्नड़ फिल्म की घोषणा की, जिसका नाम 'टॉक्सिक' है, जो इस साल रिलीज हो सकती है.