नई दिल्‍ली: खय्याम के नाम से मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार मोहम्मद जाहिर हाशमी का सोमवार रात मुंबई में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में किया जाएगा. उनके निधन के बाद से ही बॉलीवुड और संगीत जगत में शोक पसरा हुआ है. खय्याम साहब के पार्थिव शरीर को जुहू में स्थित उनके आवास पर रखा गया है ताकि लोग उनका आखिरी दर्शन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. ऐसे में संगीत जगत के कई बड़े सितारे उन्‍हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. गीतकार गुलजार, निर्देशक विशाल भारद्वाज, गायक सोनू निगम जैसे सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पहुंचे गुलज़ार ने Zee न्‍यूज से बात करते हुए कहा, 'खय्याम साहब के निधन से एक टीचिंग स्कूल का अंत हो गया. बॉलीवुड में संगीत के एक युग का अंत हो गया. मेरा सौभाग्य था कि उनके साथ काम करने का मौका मिला.' वहीं निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा, 'वो एक बड़े संगीतकार और महान शख्सियत थे.' गुलजार और विशाल भारद्वाज के अलावा विश्वजीत, तबस्सुम, रजा मुराद और भी कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे.



न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार उनकी शवयात्रा शाम चार बजे जुहू में दक्षिणा पार्क सोसायटी में स्थित उनके घर से शुरू होकर फोर बंग्लोज क‍ब्र‍िस्‍तान पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा और उन्हें गन सैल्यूट सहित पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. 


 



3 दिन पहले फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उनकी हालत में सुधार नहीं आया था. सोमवार रात उनका निधन हो गया. उनकी पत्‍नी का नाम जगजीत कौर था. वह गायिका थीं, उन्‍होंने बाजार, उमराव जान और शगुन जैसी फि‍ल्‍मों में गाने गाए. खय्याम के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्‍यक्‍त किया है. बता दें, 'फुटपाथ', 'फिर सुबह होगी', 'शोला और शबनम', 'कभी कभी', 'त्रिशूल', 'खानदान', 'नूरी', 'बाजार', 'उमराव जान', 'रजिया सुल्‍तान', 'आहिस्‍ता आहिस्‍ता' और 'दर्द' जैसी तमाम फिल्‍मों में उन्‍होंने अपना जादुई संगीत दिया. (इनपुट आईएएनएस से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें