Amit Kumar Songs: किशोर कुमार हिंदी सिनेमा के वो चंद नगीने रहे जिनकी चमक से आज भी बॉलीवुड दमक रहा है. अमित कुमार (Amit Kumar) भी पिता के ही नक्शे कदम पर चले और उन्होंने सिन्गिंग को ही अपना करियर बनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमित कुमार के सिन्गिंग के बारे में पहली बार किशोर कुमार (Kishore Kumar) को कब पता चला था. जब गायक अमित द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो उन्होंने अपने पिता और लीजेंड्री सिंगर किशोर कुमार से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब पढ़ाई छोड़ कोलकाता में गाने लगे थे किशोर कुमार
शो में पहुंचे किशोर कुमार ने बताया था कि जब उनके पिता मुंबई में फेमस हो चुके थे उस वक्त वो कोलकाला में थे और मां के साथ रहकर पढ़ाई करते थे. अमित कुमार ने पहली बार दुर्गा पूजा के एक फंक्शन में गाया था. उन्हें उस वक्त 6 गाने गाए जाने थे लेकिन उन्हें 10 गाने सुनाने पड़े. जिससे अमित कुमार का स्टेज पर परफॉर्म करने का डर जाता रहा और उन्हें परफॉर्म करने में मजा आने लगा. उस वक्त जहां से भी उन्हें बुलावा आता वो जाते और खूब गाते. इसके बदले में उन्हें 500-800 रूपए मिलते.



उस वक्त पढ़ाई से अमित का ध्यान पूरी तरह हट गया तो मां को चिंता हुई और ये सारी बात उन्होंने किशोर कुमार को बता दी. लेकिन बेटे अमित को डांटने के बजाय किशोर कुमार काफी खुश हुए थे. इतना ही नहीं वो मुंबई से कलकत्ता बेटे का शो देखने आ पहुंचे और लोगों से छिपकर अमित कुमार की परफॉर्मेंस देखी. बस फिर क्या था उन्होंने अमित में छिपे हुनर को पहचान लिया और अपने पास मुंबई बुला लिया था. बस मुंबई आने के बाद ही अमित कुमार का करियर चमका. अमित कुमार ने कई हिट गाने फिल्मों में गाए जो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं.