नई दिल्ली: बिग बॉस-12 के कंटेस्टेंट भजन सम्राट अनूप जलोटा खुद से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है उनका बैकग्राउंड. दरअसल इससे पहले अनूप जलोटा को भजन और गजल गाने वाला संस्कारी गायक माना जाता था, लेकिन अब 65 साल की उम्र में 28 साल की स्टूडेंट से रिलेशनशिप को लेकर जलोटा की छवि खासी प्रभावित हुई है. इस फेमस सिंगर को देश का सबसे प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. Zee News आपको बता रहा है अनूप जलोटा से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्‍प Facts, जो शायद अभी तक आपको पता न हो...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनूप जलोटा का जन्म उत्तराखंड (उस समय उत्तरप्रदेश) के नैनीताल में 29 जुलाई 1953 में हुआ था. उनके गायक पिता पुरुषोत्तम जलोटा पंजाब के प्रख्यात शाम चौरासी घराने से ताल्लुक रखते थे. सात साल की उम्र में गायन की शुरुआत करने वाले अनूप की शिक्षा लखनऊ के भातखंडे म्यूजिक इंस्टीट्यूट से हुई.


ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े
पढ़ाई पूरी करने के बाद भजन सम्राट अनूप ने मुंबई का रुख किया. वहां उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक इंटरव्यू में इस भजन गायक ने बताया कि उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में 30 संगीतकारों के एक कोरस में गाने-बजाने का मौका मिला था. उसके एवज में जलोटा को 320 रुपए महीने के हिसाब से मिलते थे. मायानगरी मुंबई में अनूप जलोटा के भजन हिट हुए तो उनको हर म्यूजिक कंपनी से गाने के ऑफर आने लगे. जलोटा ने उस दौरान शायद ही कोई म्यूजिक कंपनी होगी जिसके साथ काम नहीं किया होगा.


संगीतज्ञ पिता पुरुषोत्तम के साथ रियाज करते गायक अनूप जलोटा.

जलोटा के पॉपुलर भजन
'ऐसी लागी लगन', 'मैं नहीं माखन खायो', 'रंग दे चुनरिया', 'जग में सुंदर दो नाम' और 'चदरिया झीनी रे झीनी' जैसे भजनों ने अनूप जलोटा की शोहरत को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. यहां यह बता दें कि भजनों को मंदिरों से मंच तक लाने का श्रेय अनूप जलोटा को जाता है. बकौल जलोटा, 'लोग कहते थे कि 60 साल की उम्र के बाद भजन सुनेंगे. लेकिन मेरा मानना था कि जब मैं 16 साल की उम्र में भजन गा सकता हूं तो लोग सुन क्यों नहीं सकते. यहीं से उन्होंने भजनों को लोकप्रियता दिलाने की कोशिश की.


अनूप जलोटा पत्नी मेधा, पिता पुरुषोत्तम और बेटे आर्यमन के साथ.

गुलाम अली और जाकिर हुसैन की संगत मिली
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और संगीतकार गुलाम अली के साथ अनूप जलोटा ने देश-विदेश में कई कंसर्ट में भाग लिया है. उनकी लोकप्रयिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1984 में एक बार विदेश दौरे के दौरान गजल कंसर्ट हॉल फुल भर जाने और टिकट न मिलने पर ऑडिएन्स ने हॉल के शीशे तक तोड़ दिए थे. जब जलोटा से पूछा गया कि आपको लोग भजन सम्राट कहते हैं लेकिन गजल सम्राट क्यों नहीं कहते हैं तो तपाक से जवाब मिला- 'क्योंकि मैं भजन को गजल से ज्यादा अच्छा गाता हूं.'
 
हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर
भजन और गजल गायक अनूप जलोटा सितारा ग्रुप नाम की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं. इस कंपनी के बैनर तले वे हर साल हिंदी और भोजपुरी फिल्में बनाते हैं. इसमें बनी चौधरी उनके पार्टनर हैं.


गिनीज बुक में दर्ज है नाम
भजन सम्राट अनूप जलोटा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें 1985 में 49 गोल्ड और प्लेटिनम डिस्क मिले थे जबकि विदेशी सिंगर एल्विस क्रिसली को उस समय तक करीब 39 या 40 डिस्क  मिल पाए थे. इसी रिकॉर्ड ने जलोटा को गिनीज बुक में जगह दिलाई.


अनूप जलोटा की तीसरी पत्नी मेधा गुजराल, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल की भतीजी थीं.

भजन सम्राट की पहली शादी
अनूप जलोटा ने पहली शादी बिना परिवार वालों की सहमति से अपनी ही गुजराती शिष्या सोनाली शेठ रचाई. इस जोड़ी ने गायन के क्षेत्र में "अनूप और सोनाली" के नाम से जाना गया.


अनूप जलोटा का दूसरा विवाह  
इसके बाद अनूप जलोटा का दूसरा विवाह परिवार वालों की सहमति से बीना भाटिया से करवाया लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक़ हो गया.


पूर्व प्रधानमंत्री भतीजी से तीसरी शादी
तीसरी शादी अनूप जलोटा ने 1994 में मेधा गुजराल से रचाई. मेधा पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी और मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पत्नी थीं.  मेधा का 25 नवंबर 2014 में न्यूयॉर्क में पहले हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लीवर फेल हो जाने से निधन हो गया. अनूप और मेधा का बेटा आर्यमान है जिन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. फिलहाल वे अमेरिका में ही रहते हैं.


बेटे आर्यमन के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा.

अब जसलीन संग रिलेशन
बिग बॉस कंटेस्टेंट जसलीन पेशे से सिंगर हैं और वे काफी समय से अनूप जलोटा से संगीत की शिक्षा ले रही हैं. जसलीन के मुताबिक अनूप जलोटा से संगीत सीखने के दौरान ही उन्हें अपने गुरू से प्यार हो गया और अब वे दोनों साथ हैं. जसलीन एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बचपन से ही उनके माता-पिता ने उनके सारे शौक पूरे किए हैं. शो में जाने के बाद जसलीन ने खुलासा किया था कि उन्होंने अभी तक अपने परिवार से अपने और अनूप जलोटा के रिश्तों को गोपनीय रखा था, लेकिन शो में आने के बाद अब उनके परिवार को भी उनके रिश्ते का सच पता चल गया. 


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें