Kriti Sanon and Ranveer Singh Video: बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन 14 अप्रैल 2024 को वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी पहुंचने के बाद रणवीर और कृति ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. कृति-रणवीर के विश्वनाथ दर्शन के बाद की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं सब के बीच कृति (Kriti Sanon) और रणवीर का एक नया वीडियो वाराणसी से सामने आया है, जिसमें दोनों एक्टर्स एक स्पेशल फैशन इवेंट में रैंप वॉक करते दिखाई दे रहे हैं. 14 अप्रैल की शाम वाराणसी के नमो घाट पर एक स्पेशल फैशन इवेंट आयोजित किया गया था, जहां कृति सेनन और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स में रैंप वॉक किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेशल इवेंट में रणवीर-कृति का जलवा


वाराणसी स्पेशल फैशन इवेंट से कृति सेनन (Kriti Sanon Video) और रणवीर सिंह का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में कृति सेनन सिल्क का लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. माथे पर टीका,  सिर पर पल्लू लिए कृति सेनन किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh Video) भी सिल्क स्टाइल शेरवानी में बेहद डेशिंग लग रहे हैं. कृति सेनन और रणवीर सिंह स्टेज पर पोज करने के साथ-साथ रैंप पर वॉक भी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह कुछ मॉडल्स के साथ भी पोज करते दिख रहे हैं. 



​'कर्म...', सरबजीत सिंह को याद कर इमोशनल हुए रणदीप हुड्डा, लिखी ये बात


कृति-रणवीर का वर्कफ्रंट


कृति सेनन (Kriti Sanon Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2024 में अब तक दो बैक-टू-बैक हिट फिल्में दे डाली हैं. पहली 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन, शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. तो दूसरी फिल्म 'क्रू' में कृति ने तब्बू और करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे. वहीं अब एक्टर जल्द ही 'सिंघम 3' और 'डॉन 3' में नजर आएंगे.  


संडे को 'बड़े मियां छोटे मियां' ने मारी बाजी, पीछे रह गई अजय देवगन की 'मैदान'   


टीवी शो से मिली पहचान, शाहरुख खान की फिल्म में निभा चुकी हैं वन-साइडेड लवर का किरदार