नई दिल्‍ली : अभिनेता कर्ट रसेल ने अभिनेत्रियों के लिये हॉलीवुड को ‘‘दुश्वारियों से भरा’’ बनाने और अभिनेताओं की तुलना में उन्हें काम के बेहतर अवसर नहीं मिलने पर नाखुशी जाहिर की है.  ‘कांटैक्ट म्यूजिक’ की खबर के अनुसार, 67 वर्षीय अभिनेता ने ‘‘महिलाओं के साथ भेदभाव की पुरानी परंपरा’’ को लेकर हॉलीवुड की आलोचना की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रसेल ने ‘बीडब्ल्यू’ पत्रिका को बताया कि वर्षों से हम हॉलीवुड में यह परंपरा देख सकते हैं, जहां किसी अभिनेता की तुलना में एक अभिनेत्री के लिये अभिनय करना कितना कठिन है. लेकिन संभवत: अब इसमें बदलाव होने वाला है.  


हॉलीवुड एक्टर एडी मर्फी 10वीं बार बनेंगे पिता, जीत चुके हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड


‘हेटफुल एट’ के अभिनेता ने अभिनेत्रियों की प्रशंसा की. वहीं उन्होंने अपनी सहयोगी गोल्डी हॉन की भी तारीफ की जिन्होंने उम्रदराज अभिनेत्रियों को नजरअंदाज करने के रिवाज की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि गोल्डी की ऊर्जा अद्भुत है. वह अब भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं. 


(इनपुट : भाषा)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें