Akshay Kumar’s first vote after getting Indian citizenship: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है और बॉलीवुड कलाकार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे रहे हैं. भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद पहली बार मतदान करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इंक लगी उंगली दिखाते हुए अपने मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अगस्त 2023 में भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने उसी को ध्यान में रखते हुए वोट किया. भारत को उसे ही वोट करना चाहिए, जिसे वे सही मानते हैं... मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा.''


अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव ने सुबह-सुबह डाला वोट, फैंस से की खास अपील 


ग्रीन शर्ट-ब्लू पैंट में आए नजर
अक्षय कुमार ग्रीन कलर की शर्ट और ब्लू पैंट पहनकर वोट डालने पहुंचे थे. अक्षय ने आंखों पर धूप के चश्मे लगाए हुए थे. वह वोट डालने के बाद काफी खुश नजर आए. अक्षय कुमार ने आगे कहा, ''मैं यहां 7 बजे आ गया था, जब पोलिंग बूथ खुला. मैंने 500-600 लोगों को अंदर देखा.''



भारतीय नागरिक के रूप में पहला वोट डालने के बाद बेहद खुश हैं अक्षय कुमार
जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपना वोट डालने के लिए लाइन में इंतजार किया, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''तो मुझे क्या करना चाहिए? लाइन तोड़ो और आगे बढ़ो?'' एक भारतीय नागरिक के रूप में अपना पहला वोट डालने के बारे में अक्षय ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा, अद्भुत महसूस हो रहा है." 


'हीरामंडी' के बाद भंसाली का 'लव एंड वॉर' पर काम शुरू, तैयार किया गाना, बोले- 'इसके बिना फिल्म अधूरी...'


8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रहा मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें चरण का मतदान आज, 20 मई से शुरू हो गया है. इस चरण में जिन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होना है, वे हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी. अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर, जान्हवी कपूर, जोया अख्तर, तब्बू और स्वानंद किरकिरे जैसे कई बॉलीवुड सितारों को सुबह-सुबह अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर देखा गया.