VIDEO में देखिए, सलमान खान से किसने कहा- `शादी कर लो अब`
45 सेकेंड का है और प्रोमो में सलमान की शादी से लेकर कंटेस्टेंट तक की बात हो रही है. प्रोमो में एक जगह सलमान खान कहते हैं कि इस बार पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारहा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की शादी को लेकर आए दिन चर्चाएं होती रहती हैं. अब ऐसा ही कुछ 'बिग बॉस- 11' के नए प्रोमो में किया गया है. 'बिग बॉस- 11' का पहला प्रोमो सामने आ गया है और इस प्रोमो में सलमान खान की शादी को लेकर मजाकिया लहजे में एक ताना कसा गया है. पहले प्रोमो में सलमान खान को गमले में पानी देते हुए दिखाया गया है, जिसके जरिये वे पड़ोसियों को तंग करते हैं. यहां उन्होंने ‘गमले में रहने दो’ शब्दों का इस्तेमाल किया जबकि गाना है ‘परदे में रहने दो.’ एक अन्य ट्विस्ट में सलमान ने अपने पॉपुलर गाने ‘टन टना टन टन टन तारा’ का भी इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें- क्या 'बिग बॉस-11' में नजर आएंगी 'अंगूरी भाभी'? तस्वीरों में देखें इनका नया अवतार
इस प्रोमो में जब सलमान गमले में पानी डालते हैं, तो उनके घर के नीचे चाय पी रहे एक बुजुर्ग के कप में पानी गिर जाता है और वह सलमान को खरी खोटी सुनाने लगता है. उसके बाद सलमान के घर के सामने वाले फ्लैट से एक महिला उन्हें सलाह देती है. वह सलमान से बोलती है- 'शादी कर लो अब'. वैसे 'बिग बॉस- 11' का पहला प्रोमो काफी मजेदार है.
यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगा ‘बिग बॉस-11’, सामने आई कंटेस्टेन्ट्स की लिस्ट
एक अक्टूबर से प्रसारित होगा 'बिगबॉस-11'
यह प्रोमो 45 सेकेंड का है और प्रोमो में सलमान की शादी से लेकर कंटेस्टेंट तक की बात हो रही है. प्रोमो में एक जगह सलमान खान कहते हैं कि इस बार पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारहा. दरअसल, 'बिग बॉस-11' एक अक्टूबर से कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो के पहले प्रोमो को कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. शो में इस बार घर दो हिस्सो में बंटा होगा और प्रतिभागियों को पड़ोसियों की तरह रहना होगा. 'बिग बॉस' का लोगों भी इस बार शो की थीम की तरह दो हिस्सों में बंटा हुआ है.