Ajay Devgn Maidaan controversy: अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' पर कहानी चोरी का आरोप लगाया गया है. यह फिल्म पूर्व भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. कर्नाटक के स्क्रिप्ट राइटर अनिल कुमार ने फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाने के बाद मैसूर कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को इसकी रिलीज रोकने का आदेश दिया है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जी स्टूडियोज और बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने अपना बयान जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कुमार ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी और इसे 'मैदान' के असिस्टेंट डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी के साथ शेयर किया. कथित तौर पर स्क्रिप्ट को फिल्म में बदलने के बारे में उनके बीच कई बार बातचीत हुई, लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला.  उन्होंने दावा किया कि 'मैदान' उनकी स्क्रिप्ट का अडेप्टेशन है. अब बोनी कपूर (Boney Kapoor) के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इन दावों और कोर्ट के ऑर्डर पर एक मीडिया बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले इसकी सूचना नहीं दी गई और वे आदेश के खिलाफ अपील दायर कर रहे हैं.


Maidaan Twitter Review: अजय देवगन की 'मैदान' आई दर्शकों को पसंद? जानें क्या है पब्लिक की राय

क्या लिखा है बयान में? 
सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया, ''हमें अभी-अभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले डिस्ट्रिक्ट जज के आदेश की कॉपी दी गई है. सबसे पहले, हम कहना चाहेंगे कि डिस्ट्रिक्ट जज द्वारा दिया गया आर्डर एक पक्षीय है, हमें सुनवाई का अवसर दिए बिना यह आदेश दिया गया है. मुकदमा दायर करने या मामले की सुनवाई से पहले हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया. इसके अलावा आदेश फिल्म की रिलीज के बाद दिया गया है.''


Bade Miyan Chote Miyan Twitter Review: अक्षय-टाइगर की फिल्म पास हुई या फेल? 'बड़े मियां छोटे मियां' देखने जाने से पहले पढ़ लें लोगों की राय


हाई कोर्ट में लेकर जाएंगे मामला
बयान में आगे कहा गया है, ''हालांकि, हम माननीय कर्नाटक हाई कोर्ट में आदेश के खिलाफ अपील दायर कर रहे हैं. हम कानूनी सलाह के मुताबिक ही आगे बढ़ रहे हैं. एक बार जब हम इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाएंगे तो हम आपको इस संबंध में आगे की जानकारी देते रहेंगे.''



फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी
बता दें कि 'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम और उनकी फुटबॉल टीम की कहानी है, जिसनें 1962 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा गजराज राव और प्रिया मणि मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी हैं और इसे फैन्स के पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं.