मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा मलायका अरोड़ा का कहना है कि वह हमेशा सही विज्ञापन ही चुनती हैं। वह कभी भी शराब, सिगरेट या रंग गोरा करने वाले उत्पादों का विज्ञापन नहीं करेंगी क्योंकि वह इन उत्पादों को सही नहीं मानतीं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अंडर गारमेंट्स ब्रांड को लॉन्‍च करने पहुंचीं मलाइका ने कहा कि वह उस प्रोडक्ट को एंडोर्स करती हैं जो उनकी असल जिंदगी का हिस्सा होता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है यह जानना बेहद जरूरी है कि किसी ब्रांड का प्रमोशन कर आप न्याय कर रहे हैं या नहीं। अगर मुझे शराब या सिगरेट का विज्ञापन करने के लिए कहा जाए तो मैं कभी नहीं करूंगी क्योंकि मैं इन चीजों को अच्छा नहीं मानती हूं।'


मलाइका ने कहा, 'यही सोच मेरी गोरा करने वाली क्रीम को लेकर है। देखिए, अगर मैं किसी ब्रांड का विज्ञापन करने में खुद को सहज नहीं पाती हूं तो उसके लिए कभी हामी नहीं भरती।' पिछले दिनों मलाइका अपनी तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहीं। मलाइका ने अपने पति अरबाज खान से अलग होने का फैसला कर लिया है।