Dileep Shankar Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से दिल तोड़ने वाली खबर है. कई शोज में नजर आ चुके एक्टर दिलीप शंकर (Dileep Shankar) की मौत हो गई है. दिलीप ने कुछ दिन पहले ही एक होटल में चेक-इन किया था और अब वो उसी होटल में मृत पाए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के कमरे से बदबू आ रही थी. जिसके बाद होटल के स्टॉफ ने दरवाजा तोड़ा तो एक्टर की बॉडी फर्श पर पड़ी हुई थी. इस मलयालम एक्टर की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच शुरू
एक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट से किसी प्रकार की साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है. एक्टर की मौत तिरुवनंतपुरम के एक होटल में हुई. दिलीप शंकर आखिरी बार फेमस सीरियल 'पंचाग्नि' में चंद्रसेनन के किरदार में नजर आए थे. इस शो के निर्देशक ने बताया कि दिलीप एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. जिसका इलाज चल रहा था. लेकिन क्या बीमारी थी इसका खुलासा नहीं हुआ है.


 



शोक में सितारे
एक्टर की मौत की खबर से फैंस और सेलेब्स दोनों शॉक्ड हैं. इनके निधन की खबर पर 'पंचाग्नि' को-स्टार ने श्रद्धांजलि दी. सीमा जी नायर ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्ति करते हुए लिखा- 'आपने मुझे पांच दिन पहले फोन किया था. लेकिन तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी. एक फोन आया और आपके बारे में पता चला. इस वक्त मैं कुछ भी लिखने में असमर्थ हूं.'


हलक में सांसें अटका देगी 2 घंटे 37 मिनट की खतरनाक वायलेंस एक्शन थ्रिलर फिल्म, आदमी-औरत के बेचे जाते हैं अंग-अंग, तीन हैं हैवान


इन किरदारों ने लूटी वाहवाही
मलयालम एक्टर दिलीप शंकर की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है. इन्हें आखिरी बार स्क्रीन पर 'पंचाग्नि' शो में बतौर चंद्रसेनन के रोल में देखा गया था. इसके साथ ही 'अम्मायारियाथे' मूवी में पीटर के रोल के लिए काफी तारीफ हुई थी. आपको बता दें, फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की मौत के बाद इस बड़े एक्टर की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.