मालवी मल्होत्रा ने सुनाई अपनी आपबीती, जानें कैसे बची उनकी जान
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा इस समय कोकिलाबेन अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं. एक युवक ने शादी करने से इंकार करने पर मालवी पर हमला कर दिया था.
नई दिल्लीः एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर बीते सोमवार रात 8:30 बजे उस वक्त एक युवक ने चाकू से हमला किया था, जब वह मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक कैफे से लौट रही थीं. मालवी पर हमला उनके घर के पास किया गया था. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, युवक का नाम योगेश महिपाल सिंह है और वह खुद को प्रड्यूसर बताता है.
इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की थी. इस पर NCW अध्यक्ष ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. बता दें कि मालवी भी हिमाचल की रहने वाली हैं. वह तमिल फिल्म 'कुमारी 21 एफ', हिन्दी फिल्म 'होटल मिलन' और टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकी हैं.
मीटिंग खत्म कर पैदल ही लौट रही थीं घर
नवभारतटाइम्स.कॉम से बातचीत के दौरान मालवी ने बताया, 'मैं बीते रविवार को ही दुबई से मुंबई पहुंची थी, बहुत थक गई थी तो उस दिन मैं घर से कहीं भी बाहर नहीं निकली. अगले दिन सोमवार को भी आराम किया. सोमवार की शाम मेरी एक मीटिंग थी, जो मेरे घर के करीब ही एक कॉफी शॉप में थी.'
आरोपी ने खुद को मारने की बात भी कही थी
मीटिंग के बाद मालवी पैदल ही घर की ओर चल दीं. तभी वह युवक गाड़ी से उनका पीछा करने लगा. अचानक वह युवक उन्हें अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहने लगा. लेकिन वह नहीं बैठीं और उस युवक की शिकायत पुलिस से करने की बात कही. वह युवक मालवी के पीछे से उनके पास आया और उनके पेट पर चाकू से वार कर दिया. इस बीच वह युवक खुद को मारने की बात भी कहता रहा. हमला कर वह युवक घटना स्थल से फरार हो गया. हमले के समय 20 से 25 लोग आसपास चल रहे थे. हमले के दौरान कोई भी डर के मारे आगे नहीं आया.
कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ
हमला इतना भयानक था कि पेट के अलावा चेहरे पर कई वार के निशान हैं. चाकू हथेली से आर-पार हो गया था. एक हाथ की उंगली भी कट गई थी. पेट में जो अटैक हुआ है, उसमें मसल्स टिश्यूज ब्रेक हुए हैं, जिसकी वजह से अंदर बहुत ज्यादा खूब बहा था. संतोष की बात यह है कि मालवी के लीवर, किडनी जैसे किसी अंगों में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इस समय अभिनेत्री के करीबी लोग उनका ख्याल रख रहे हैं.
मालवी ने बताया, 'सबसे पहले उस युवक ने चाकू से मेरे पेट पर कई वार किए, अटैक के बाद मैं खुद को संभालती हुई नीचे बैठ गई, जिससे चाकू सिर्फ डेढ़ इंच तक ही पेट में लगा. मेरे नीचे बैठने के बाद भी वह चाकू से लगातार वार करता रहा, चूंकि मैं नीचे बैठ गई थी तो वह अब मेरे चेहरे पर वार कर रहा था. मैं अलर्ट हो चुकी थी और अगले वार से पहले ही मैंने खुद को नीचे झुका लिया और दोनों हाथों से उसके चाकू के वार को रोकने की कोशिश की. चेहरे को बचाते हुए मेरे दाहिने पंजे में चाकू आर-पार हो गया और बाएं हाथ की एक ऊंगली ऑलमोस्ट अलग हो गई.'
ठीक होने में लगेंगे 2 महीने
मालवी ने घटना को याद कर कहा, 'मैंने कई लोगों से कहा, मुझे हॉस्पिटल पहुंचा दें. वहां मौजूद एक लड़का, जो साइकल पर था, उसने ऑटो रुकवाई, ऑटो वाले अंकल भी मुझे ऑटो में बैठाने से डर रहे थे, बाद में मुझे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इतनी भयंकर ब्लीडिंग हो रही थी कि पूरा ऑटो खून से सन गया था.'
डॉक्टर के अनुसार, मालवी को पूरी तरह ठीक होने में दो महीने लगेंगे.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा की मां को बेटे की किस बात पर आया था गुस्सा? कही थी ऐसी बात
काम के सिलसिले में हुई थी मुलाकात
हमलावर कभी मालवी से काम के सिलसिले में मिला था. बाद में इस युवक ने एक्ट्रेस का पीछा करना शुरू कर दिया था. वह युवक मालवी से शादी करने का दबाव बना रहा था. मालवी ने उसकी उपेक्षा की, ताकि वह उनका पीछा करना छोड़ दे. बता दें कि युवक ने उन्हें मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. पुलिस ने बताया कि वह युवक जिस फ्लैट में रहता था, उसे खाली करने की पूरी तैयारी कर चुका था.
मालवी ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. एफआईआर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज हुई है. युवक पर एफआईआर सेक्शन 307 के तहत दर्ज हुई है. यह धारा जान से मारने की कोशिश का है.