Arya Parvathi Mother: नीना गुप्ता (Neena Gupta) और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai ho) तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में नीना गुप्ता दो बड़े बच्चों के होने के बाद जब तीसरी बार मां बनती हैं तो परिवार में भूचाल आ जाता है. इस फिल्मी कहानी को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पांस मिला था. लेकिन अब ये फिल्मी कहानी एक्ट्रेस आर्या पार्वती के घर पर सच हो गई है. आर्या (Aarya) की 47 साल की मां प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है.आर्या को जब मां की प्रेग्नेंसी का जब पता चला तो कैसा लगा इसे लेकर हाल ही में इंटरव्यू में खुलकर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत में थी शॉक्ड
आर्या पार्वती (Arya Parvathi) मलयालम एक्ट्रेस हैं. आर्या ने हाल में मां की प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि 'ये कोई ऐसी चीज नहीं थी जिसके बारे में वो अपने पेरेंट्स से उम्मीद करती. मेरे पेरेंट्स ने मुझे पहले नहीं बताया था. जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं शॉक्ड थी. लेकिन मैं बचपन से चाहती थी कि मेरी एक छोटी बहन हो.'


 



 


 


 मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो

 


पेरेंट्स ने ऐसे बताई प्रेग्नेंसी की बात
आर्या ने कहा- 'अप्पा ने इस बात को सीक्रेट रखा था. वो ये सोच रहे थे कि मैं इस खबर को सुनकर किस तरह से रिएक्ट करूंगी. लेकिन एक दिन अम्मा से इस बारे में मुझे पता चला. एक दिन अम्मा जैसे ही मैं घर पहुंचीं तो मेरी गोद में सिर रखकर रोने लगी.' 


 



 


क्यों लगा दूसरी प्रेग्नेंसी में इतना वक्त?
आर्या 23 साल की हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि दूसरे बेबी में पेरेंट्स ने इतना वक्त क्यों लिया? इस सवाल का जवाब देते हुए आर्या ने कहा- 'मैंने मां को समझाया और कहा कि उन्हें इससे क्यों शर्मिंदगी हो रही है. मैं तो बचपन से ही बहन चाहती थी. प्रेग्नेंसी डिले के सवाल पर आर्या ने कहा कि 'मां के यूट्रस में दिक्कत होने की चलते उन्हें दूसरा बेबी करने में इतना वक्त लग गया. एक दिन मां मंदिर में बेहोश हो गईं. जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं.'


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे