कभी थी ग्लैमरस अदाएं, फिर गायब हो गईं ममता कुलकर्णी, अब 25 साल बाद ऐसा हो गया हाल
करण अर्जुन फेम एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का वीडियो सामने आया है. उन्होंने खुद जानकारी दी है कि वह मुंबई लौट रही हैं. 25 साल के बाद वह भारत आ रही हैं. तमाम केस और विवादों के चलते कई साल तक ममता लापता भी रही थीं. अब उन्होंने वीडियो जारी करके अपडेट दिया है.
सलमान खान और शाहरुख खान की 'करण अर्जुन' की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भारत आ रही हैं और वो भी 25 साल बाद. ममता कुलकर्णी अपने करियर से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. कभी गैंगस्टर के साथ नाम जुड़ने से लेकर तो कभी ड्रग केस में तार जुड़ने तक, लेकिन अब 25 साल बाद अपने देश लौटने की उन्होंने खुशी जाहिर की और वीडियो शेयर किया.
बुधवार को ममता कुलकर्णी ने वीडियो शेयर करते हुए खुशी जाहिर की. वह बात करते करते इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने बताया कि वह पूरे 25 साल अपने देश से दूर रही हैं. अब अपनी धरती पर वापस लौटकर बहुत ही सुकून मिल रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि ममता कुलकर्णी कितना बदल गई हैं. कभी अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सुर्खियां बटोरती थीं तो आज उनका लुक काफी बदल गया है.
वीडियो जारी कर क्या कहा
ममता कहती हैं, 'मैं जस्ट मुंबई आई हूं. 25 साल के बाद लौटी हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी पूरी जर्नी यहीं शुरू हुई और यहां आना मेरे लिए खुशी की बात है. मैं भावुक भी हो रही हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे बयां करूं.'
कोर्ट से मिली थी राहत
2000 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में ममता कुलकर्णी भी फंसी थीं. वह साल 2016 से फरार चल रही थी. कहा गया था कि वह तब केन्या में रह रही थीं. इसी साल जुलाई में कोर्ट से ममता को बड़ी राहत मिली थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता कुलकर्णी के केस को आखिरकार खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों की कम बताई थी.
ममता कुलकर्णी की आखिरी फिल्म
ममता कुलकर्णी साल 2002 से बॉलीवुड से गायब हैं. उनकी आखिरी फिल्म कभी तुम कभी हम थी. इन दिनों ममता कुलकर्णी की फिल्म करण अर्जुन भी री-रिलीज की वजह से चर्चा में हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.