`उन्हें ना प्रेग्नेंट होना है और ना ही बच्चे पालने हैं...` अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और जीतेंद्र के लंबे वक्त तक काम करने पर बोलीं मीनाक्षी शेषाद्रि
Meenakshi Seshadri ने मेल एक्टर्स के इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक काम करने को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान आग की तरफ फैल रहा है. एक्ट्रेस ने ऐसा कड़वा सच बताया जिसे पढ़ने के बाद कई सितारों को मिर्ची जरूर लग सकती है.
Meenakshi Seshadri on Actors Working In old Age: इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेस के कंपरेजिन में मेल एक्टर्स लंबे वक्त तक काम करते रहते हैं. 80 से 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) ने बॉलीवुड पर अपने दमदार किरदारों से राज किया था. इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के उन सभी दिग्गज सितारों के साथ काम किया था जो आज भी काम कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर अपनी लाइफ जी रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान इन डिफरेंसेस पर खुलकर बात की.
मेल एक्टर्स का क्यों होता है लंबा करियर?
मीनाक्षी शेषाद्री ने लेहरन रेट्रो के साथ इंटरव्यू में खुलकर बात की. मीनाक्षी से पूछा गया कि 'मेल एक्टर्स का इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेस की कमपेरिजन में लंबा करियर क्यों होता है? आखिर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे एक्टर अपने बुढ़ापे में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं?' इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्हें फीमेल एक्ट्रेस की तरह समान चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता है. जैसे कि बेबी बर्थ, प्रेग्नेंसी या बच्चे की परवरिश करना.'
सुपरहिट है रोहित शेट्टी-दीपिका पादुकोण की जोड़ी, 'मीनम्मा' के बाद 'लेडी सिंगम' बन करेंगी राज
नहीं होती किसी बात की चिंता
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'उन्हें बच्चे पैदा करना, प्रेग्नेंसी या बच्चों की परवरिश के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. ऐसी जिम्मेदारियां अक्सर लेडीज पर आती हैं. इसी वजह से ये लोग अभी भी एक्टिव हैं. लोग उन एक्टर्स की तारीफ करना जारी रखते हैं ये भी एक वजह है.'
KGF स्टार यश की 'टॉक्सिक' से सामने आया अपडेट, मुहूर्त पूजा में हुआ कुछ ऐसा कि लोग कर रहे एक्टर की तारीफ
27 साल बाद बॉलीवुड में करेंगी वापसी
मीनाक्षी शेषाद्री ने बैंकर हरीश मैसूर से शादी करके अमेरिका में बस गई थीं. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो 27 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक कर सकती हैं. हालांकि क्या प्रोजेक्ट है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. मीनाक्षी की सुपरहिट फिल्मों में 'घातक', 'दामिनी', 'क्षत्रिय', 'घायल' और 'तेरी पायल मेरे गीत' शामिल हैं.