नई दिल्ली: लगता है मिलिंद सोमन, अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार को ही रिलीज हुई. फिल्म को उम्मीद के अनुसार तारीफें नहीं मिलीं. अब इसी बीच मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है. इस फोटो में मिलिंद, अक्षय के लक्ष्मी वाले रूप जैसे नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब लगता है मिलिंद भी लक्ष्मी फिल्म के मुख्य किरदार जैसा ही कोई रोल अदा करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर एक आधी फोटो शेयर की है. इस प्रोजेक्ट को लेकर मिलिंद काफी उत्साहित हैं.


मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनकी आंखे नजर आ रही हैं. नाक में मिलिंद नथ पहने हैं, साथ ही आंखों में काजल भी लगाए हैं. फोटो देख कर लगता है कि मिलिंद के इस रूप में उनके बड़े बाल हैं और चेहरे पर लाल रंग लगा नजर आ रहा है. इस लुक को देख सभी जानना चाहते हैं कि आखिर मिलिंद ऐसा कौन सा किरदार अदा कर रहे हैं.  फिलहाल, अभी तक मिलिंद ने अपने इस लुक का खुलासा नहीं किया है. 



ट्वीट में मिलिंद ने कहा, 'मैंने मुबई के पास कर्जत में अपने बीते कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं...मैं जानता हूं ये होली नहीं है, लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है.' मिलिंद के इस ट्वीट को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद मिलिंद भी अक्षय कुमार जैसा ही किरदार अदा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 'Laxmii' Review: अक्षय कुमार की फिल्म रही बेदम, ये एक्टर रहा सरप्राइज पैके