Sandeep Singh Shocking Claims: फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक्ट्रेस मौनी रॉय को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक वक्त पर संदीप सिंह और मौनी रॉय 'बेस्ट फ्रेंड्स' हुआ करते थे, लेकिन अब संदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि जब से वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के  विवाद में फंसे हैं, तब से मौनी ने उनसे बात करना बंद कर दिया है. संदीप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने शुरुआत में अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सफेद' की पेशकश मौनी और अंकिता लोखंडे को की थी और वास्तव में उन दोनों को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. हालांकि, शायद वह दोनों इस वजह से पीछे हट गई, क्योंकि मैं विवाद में फंस गया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा, ''मुझे मौनी रॉय (Mouni Roy) ने गहरा दुख पहुंचाया है. वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक थी. वह मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती थीं. हम दोनों साथ घूमा करते थे. लंच और डिनर पर जाया करते थे. वह जब भी किसी बड़े फिल्ममेकर से मिलना चाहती थी, तो मैं उसके साथ जाता था. मैं उनके पति सूरज नांबियार से भी उनकी शादी से बहुत पहले मिला था. लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत विवाद छिड़ा तो वह पहली शख्स थीं, जो पीछे हट गईं और मुझे अनफॉलो कर दिया.''


Salman Khan मई में करेंगे 'सिकंदर' का शूट शुरू, गोली वाले इंसिडेंट के बाद नहीं कैंसिल किया शेड्यूल!- रिपोर्ट


संदीप ने मौनी को लेकर किए कई दावे
संदीप सिंह ने आगे दावा किया कि मौनी ने उनके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया और यहां तक कि अपनी शादी में भी नहीं बुलाया. उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन मैं मौनी को बताना चाहता हूं कि अगर उनके साथ कभी भी कुछ गलत होता है तो मैं उनके पास जाने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा.''



2020 में हुआ था सुशांत का निधन
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. उनके निधन की खबर ने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि पूरे देश को सदमे में ला दिया था. एक्टर को हमेशा खुशमिजाज, फैन्स के साथ बहुते प्यारे तरीके से मिलने, को-स्टार के साथ अदब से पेश आने वाले अंदाज में देखा गया था. वह काफी-पढ़े लिखे और इंटेलिजेंट थे, जो उनके इंटरव्यू और इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर होता था. 


Divyanka Tripathi का हुआ एक्सीडेंट, टूटी हाथ की दो हड्डियां; आज होगा ऑपरेशन


सुशांत की मौत के बाद उठे थे कई सवाल
2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह के सवाल सामने आए थे. संदीप सिंह, रिया चक्रवर्ती और अन्य कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में आ गए थे. सुशांत सिंह राजपूत को पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मिली थी. इसके बाद उन्होंने बड़े परदे पर कदम रखा और काफी धूम मचाई. उन्होंने 'काई पो चे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे', 'पीके', 'केदारनाथ', 'दिल बेचारा' जैसी कई यादगार फिल्में कीं.