47 दिन बाद फिर बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, चुनाव प्रचार के दौरान सीने में दर्द, तुरंत लौटे मुंबई
Advertisement
trendingNow12517534

47 दिन बाद फिर बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, चुनाव प्रचार के दौरान सीने में दर्द, तुरंत लौटे मुंबई

Maharashtra Assembly Election के चुनाव प्रचार में गोविंदा भी गए थे. लेकिन एक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद वो आनन-फानन में रोड शो को बीच में छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए.

गोविंदा की तबीयत बिगड़ी

Govinda Not Well: गोविंदा को लेकर बड़ी खबर है. गोविंदा की तबीयत चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बिगड़ गई है. ये महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में जलगांव गए थे. जहां पर रोड शो में एक्टर की तबीयत अचानक खराब हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के सीने में दर्द होने लगा. जिसके बाद वो आनन-फानन में रोड शो अधूरा छोड़कर मुंबई वापस लौट आए. 

चुनाव प्रचार में मांगे वोट

रोड शो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके गोविंदा इस साल की शुरुआत में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे. उन्हें मुंबई स्थित आवास पर हाल ही में बंदूक से गलती से गोली चलने और पैर में लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

फैंस की अटक गई थीं सांसें

गोविंदा के पैर में गोली लगने की खबर ने फैंस परेशान हो गए थे. हर तरफ दुआ का सिलसिला शुरू हो गया था. कोई अखंड पाठ करवा रहा था तो कोई मन्नत मांग रहा था. हालांकि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लगातार एक्टर की तबीयत का अपडेट देती रहीं. 

कौन हैं 900 करोड़ के मालिक अशनीर ग्रोवर, जिन्हें सलमान ने कह दिया दोगला, लग चुका है 88.67 करोड़ के गबन का आरोप 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

रेखा का 'दूसरा पति' बनकर हिट हो गया था ये एक्टर, ले चुके 3 तलाक, 70 साल में की थी चौथी शादी

बंदूक गिरी और चल पड़ी
गोविंदा जब अस्पताल से बाहर व्हील चेयर पर आए तो एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली. डिस्चार्ज होते ही एक्टर ने मीडिया से बात की और सभी को उस इंसीडेंट के बारे में बताया और फैंस को थैंक्यू कहा. घटना कैसे हुई सवाल किया गया तो मुस्कुराते हुए एक्टर गोविंदा ने रिएक्ट किया. बोले, बंदूक गिरी और चल पड़ी. 'मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, प्रार्थनाओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं, मैं प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं. आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद ने मुझे बचाया है. आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जय माता दी.' आपको बता दें, गोविंदा के पैर में गोली 1 अक्टूबर को लगी थी. जिसके बाद वो 4 अक्टूबर को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे.

 

 

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Trending news