Atal Bihari Vajpayee Biopic: दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी बनाने वाले प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक बनाने की घोषणा की है. फिल्म का नाम होगा, अटल. आज दोपहर फिल्म अनाउंस करते हुए पोस्टर जारी किया गया. फिल्म संदीप सिंह और विनोद भानुशाली मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं. पोस्टर पर टाइटल अटल के ऊपर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रसिद्ध पंक्तियां लिखी गई हैं, मैं रहूं या न रहूं देश रहना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस किताब पर है आधारित


यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी उल्लेख एनपी की किताब द अनटोल्ड वाजपेयीः पॉलीटिशन एंड पेराडॉक्स पर आधारित होगी. फिल्म के अधिकार 2019 में अमाश फिल्म के जीशान अहमद और शिव शर्मा ने खरीदे थे. दोनों इस फिल्म मैं रहूं या न रहूं देश रहना चाहिएः अटल के को-प्रोड्यूसर हैं. यह किताब पूर्व प्रधानमंत्री के बचपन, कॉलेज के दिनों और उनके राजनीति में आने की कहानी कहती है. शिव शर्मा और जीशान अहमद बीते तीन से यह फिल्म बनाने की कोशिशों में लगे थे. लंबे समय से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था. इस किताब में वाजपेयी की शख्सीयत के साथ कई रोचक जानकारियां भी हैं. साथ ही इसमें राजनेता और प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कुछ रोचक अनुभव भी दर्ज हैं.



जन्मदिन पर रिलीज


यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होगा और इसकी शूटिंग अगले साल के आरंभ में शुरू होगी. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल कौन अदा करेगा, फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गई है. लोगों को इस अनाउंसमेंट का इंतजार रहेगा. फिल्म को 2023 के क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को पड़ता है. 2023 वाजपेयी का 99वां जन्मदिन होगा. अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने. वह देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थी, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. संदीप सिंह अटल के डायरेक्टर हो सकते हैं क्योंकि फिल्म के पोस्टर पर दर्ज है कि संदीप सिंह की फिल्म विनोद भानुशाली प्रेजेंट कर रहे हैं. संदीप पीएम नरेंद्र मोदी में भी क्रिएटिव डायरेक्टर थे और फिल्म की कहानी उन्होंने ही लिखी थी.