Mukesh Khanna On Pushpa 2 Actor Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिर्फ एक हफ्ते अंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सुकुमारे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अपने किरदारों और अभिनय से दर्शकों को अपना कायल बना दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, फिल्म की रिलीज के हफ्तेभर बाद ‘महाभारत’ में भीष्म और ‘शक्तिमान’ के रोल से मशहूर मुकेश खन्ना ने फिल्म पर अपने विचार साझा किए और बताया उनको फिल्म कैसी लगी? मुकेश खन्ना ने फिल्म का रिव्यू देते हुए एक वीडियो ‘पुष्पा 2 मेरा रिव्यू’ शेयर किया है, जिसमें वो ‘पुष्पा 2’ की की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसा खर्च करने से फिल्म नहीं बनती, बल्कि सही प्लानिंग और मेहनत की जरूरत होती है. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. 



इस सीन ने मुकेश खन्ना को किया प्रभावित


उनके वीडियो पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में मुकेश खन्ना का मानना है कि ‘पुष्पा 2’ में खर्च किया गया हर एक रुपया स्क्रीन पर साफ नजर आता है. साथ ही उन्होंने रिव्यू देते वक्त बताया कि फिल्म का शुरुआती सीन उन्हें बेहद पसंद आया, जिसमें पुष्पा हवा में लटककर फाइट करता है. उन्होंने इस सीन की तुलना मनमोहन देसाई की फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ से की. ये पहली बार था जब उन्होंने अल्लू अर्जुन का काम देखा। उन्होंने अर्जुन के अभिनय को 10 में से 8-9 नंबर दिए. 


32 की उम्र में दुल्हन बनी कीर्ति सुरेश, थामा बिजनेसमैन एंटनी थाटिल का हाथ; 15 साल कर रहे थे डेट; छलके एक्ट्रेस के आंसू



अल्लू अर्जुन को बताया फिट ‘शक्तिमान’ के लिए फिट


साथ ही उन्होंने अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा कि वे ‘शक्तिमान’ के किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं. हालांकि, मुकेश खन्ना ने फिल्म की कुछ बातों पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि फिल्म में तस्करी और पुलिस के खिलाफ जाने जैसी नकारात्मक चीजों को क्यों दिखाया गया है? उन्होंने कहा, 'क्या हम ऐसी कहानियों से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं?'. उन्होंने फिल्म निर्माताओं से अपील की कि वे नकारात्मकता को ग्लैमराइज करने की बजाय ऐसा कंटेंट बनाएं, जो लोगों को अच्छा संदेश दे. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.