‘इनको पकड़कर मारना चाहिए...’ अक्षय, अजय और शाहरुख की इस बात पर भड़के मुकेश खन्ना; खूब सुनाई खरी खोटी
Mukesh Khanna Angry: हाल ही में टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में बॉलीवुड के उन एक्टर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई जो पान मसाला जैसी एड्स करते हैं. इन स्टार्स में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन के नाम शामिल है.
Mukesh Khanna Angry On Pan Masala Ads: ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे टीवी शो से देश के घर-घर में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अपनी बेबाक बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं. वो अक्सर अपने व्लॉग्स के जरिए हर मुद्दे को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन द्वारा किए जाने वाले पान मसाला एड्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और आग्रह किया है कि वे एड्स करना बंद कर दें.
मुकेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा के तीनों सितारों से आग्रह किया है कि वे ऐसी चीजों का प्रमोशन न करें जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कहा, 'मेरे हिसाब से इन एक्टर्स को सख्त सजा मिलनी चाहिए. अगर आप मुझसे पूछेंगे, मैं कहूंगा कि इनको पकड़ के मारना चाहिए. मैंने उन्हें से भी ये कहा. मैंने खुद अक्षय कुमार को डांटा है. ये लोग सेहत का ध्यान रखने का दावा करते हैं और आदाब की बातें करते हैं'.
अक्षय, अजय और शाहरुख पर भड़के मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'लेकिन अब शाहरुख खान भी इसी रास्ते पर हैं. इन विज्ञापनों के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. और ये लोग जनता को क्या सिखा रहे हैं? भले ही वे कहें कि वे पान मसाला नहीं, बल्कि सुपारी बेच रहे हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि उनका असली मकसद क्या है'. जब उनसे से पूछा गया कि अगर उन्हें इस तरह के विज्ञापन मिलते तो वे क्या करेंगे? तो उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सिगरेट या पान मसाला जैसे विज्ञापन नहीं किए'.
पान मसाले का विज्ञापन न करें तीनों स्टार्स
मुकेश ने बताया, 'हालांकि, इसके लिए काफी मोटी रकम दी जाती है, लेकिन मैं इन चीजों को प्रमोट नहीं कर सकता. मैं बड़े स्टार्स से भी विनती करता हूं कि आपके फैंस आपसे प्रेरित होते हैं और आपकी नकल करते हैं. कृपया ऐसी चीजें न करें. आपने अपना नाम बनाया है और लोग कहेंगे, 'अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं''. इसके अलावा मुकेश ने जुए और सट्टेबाजी के ऐप्स के बारे में भी बात की और बताया कि वे इनका कितना समर्थन करते हैं?
जुए और सट्टेबाजी के ऐप्स पर भी बोले मुकेश खन्ना
मुकेश ने कहा, 'रम्मी के विज्ञापन मुझे काफी परेशान करते हैं. मैंने कई कैरेक्टर आर्टिस्ट देखे हैं, शक्ति कपूर से लेकर काफी सारे, जो कहते हैं कि 'पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आएगा'. कपिल शर्मा भी इन विज्ञापनों में शामिल हैं. मैंने उनसे पूछा कि 'आप लोग रम्मी खेलना सिखा रहे हैं, जबकि सरकार ने इसे बैन कर दिया है'. मुकेश ने कहा कि सट्टेबाजी बैन है, लेकिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा इसी से आता है. अब इसमें नए अभिनेता भी शामिल होने लगे हैं.