मुंबई: मुंबई के पुलिस आयुक्त परम वीर सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  (CM Uddhav Thackeray)  से मुलाकात कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  मौत मामले में अब तक हुई जांच से अवगत कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे. उनके मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस के साथ परिवार द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस भी कर रही है.


गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पहले गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की और फिर दोनों मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गए.


विपक्षी भाजपा सहित कई धड़ों द्वारा सीबीआई जांच की मांग की निंदा करते हुए देशमुख ने ट्वीट किया था, ‘महाराष्ट्र पुलिस पेशेवर तरीके से मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाने में सक्षम है और मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.


(इनपुट: भाषा )


ये भी देखें-