मुंबई:  फेक फॉलोअर्स मामले में तीन दिन की पूछताछ में सिंगर बादशाह ने क्राइम ब्रांच के सामने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सबसे बड़ा खुलासा उनके सॉन्ग "पागल है" को लेकर हुआ है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बादशाह का दावा था कि सॉन्ग लांच के पहले ही दिन बादशाह के इस गाने को करीब 7.5 करोड़ लोगों ने देखा था और ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हालांकि इस दावे को गूगल ने नहीं माना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक अपने स्टेटमेंट में बादशाह ने माना है कि उन्होंने अपने इस सॉन्ग के फेक फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए एक एजेंसी को करीब 75 लाख रुपये दिए थे. बादशाह ने इस एडवरटाइजिंग एजेंसी को जो रकम अदा की है, क्या ये रकम फेक फॉलोअर्स खरीदने के लिए चुकाई गई थी या किसी और सर्विस के लिए, क्राइम ब्रांच इसकी भी जांच कर रही है. 


इस गाने को अब तक करीब 27 करोड़ लोग देख चुके हैं. बादशाह ने कुल 74,26,370 रुपये पागल एल्बम के एडवरटाइजिंग के नाम पर एक कंपनी को दिए हैं. जिनमें से 11,32836 रुपये GST के भी दिए गए हैं. अभी बादशाह ने अपने सारे सोशल मीडिया फॉलोअर्स की लिस्ट क्राइम ब्रांच को नहीं दी है. अब सिंगर से सोमवार को पूछताछ होगी.



बादशाह का बयान
इस संबंध में रैपर बादशाह की तरफ से सफाई भी पेश की गई है. उन्‍होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''मैंने मुंबई पुलिस से बात की है. मैं जांच में अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा हूं. मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं और साफ करना चाहता हूं कि मैं इस तरह की गतिविधियों में कभी शामिल नहीं रहा. ना ही ऐसी किसी गतिविधि का समर्थन करता हूं. जांच प्रक्रिया कानूनी दायरे में चल रही है और जांच करने वाले लोगों पर मुझे पूरा भरोसा है. मैं उन सबके प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं जिन्‍होंने मेरे लिए चिंता जताई. ये वाकई मेरे लिए बहुत मायने रखता है.''


ये भी देखें-